प्रकाश के इशारों पर अमरीश दे रहा भ्रष्टाचार को अंजाम

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं


मानपुर नगरपरिषद अंतर्गत निर्माणाधीन सड़क वा पुलिया का मामला

उमरिया।रामकृपाल विश्वकर्मा। उमरिया जिले के मानपुर विधानसभा मुख्यालय नगरपरिषद क्षेत्र में इन दिनो जगह जगह सड़क वा पुलिया का निर्माण जोरों पर है जहां लाखों करोड़ो की लागत से सासन प्रशासन द्वारा गुणवता युक्त सड़क वा पुलिया बनाने के लिए खर्च किया जा रहा हैं लेकिन उन्ही रुपयों को कमाई का जरिया मानते हुए ठेकेदार वा उनके द्वारा भाड़े पर पाले गए सुपरवाइजर द्वारा खुलेआम भ्रष्टाचार को अंजाम दिया जा रहा है जिसको देखने वा सुनने वाला नगर परिषद मुख्यालय क्षेत्र में कोई भी जिम्मेदार तैयार नही है

सूत्रों की माने तो मानपुर नगर परिषद मुख्यालय क्षेत्र में करीब आधा दर्जन भर डामर युक्त सड़कों का निर्माण कराने के लिए लाखों करोड़ो रुपए की लागत में रीवा निवासी किसी प्रकाश नमक अपराधी प्रवत्ति के छुटभैया व्यक्ति द्वारा ठेके पर काम लिया गया है जो सुपरवाइजर के नाम पर अमरीश नमक व्यक्ति को क्षेत्र में तैनात किया किया गया है वहीं जानकारी मिली की रीवा में बैठे ठेकेदार द्वारा अपने सुपरवाइजर को जिस तरह काम कराने का आदेश दिया जाता है सुपरवाइजर उसी तरह भ्रष्टाचार युक्त निर्माण कार्य को अंजाम देने में कोई कसर नहीं छोड़ता जानकारी के मुताबिक उक्त व्यक्ति जिम्मेदारों को अपने बातों में मिला लेने में माहिर है जिस कारण उसे क्षेत्र में तैनात किया गया है जिसके द्वारा कराए जा रहे निर्माण कार्य की गुणवत्ता को मौके पर हाल ही में देखा जा सकता है जो किसी से छुपा नहीं है रही बात नगरपरिषद के जिम्मेदारों की तो ठेकेदार पहले से ही सब बात चीत बना कर रखा हुआ है जिस कारण परिषद के जिम्मेदार निर्माणाधीन कार्य का निरीक्षण करने की बात तो दूर काम देखने वा इस तरफ जाने तक की हिमाकत नही जुटा पा रहे हैं
*स्टीमेट के विपरीत हो रहा निर्माण कार्य*
सूत्रों की माने तो रीवा में बैठे ठेकेदार के इशारों पर सुपरवाइजर द्वारा खुलेआम भ्रष्टाचार को अंजाम दिया जा रहा है वहीं निर्माणाधीन कार्य को मौके पर देखने से पता चला की पुलिया निर्माण कार्य में नाम मात्र का लोहे का उपयोग किया गया है जहां घटिया किस्म की सीमेंट का उपयोग करते हुए मिट्टी युक्त चोरी की रेत को उपयोग में लिया गया है जिसे मौके से देखने पर साफ तरीके से देखा जा सकता है जिसकी शिकायत के बाद जांच कर कार्यवाही करने के वजाय जिमेदार चुप्पी साधे बैठे हुए हैं
खंडहर दिख रहा निर्माणाधीन पुलिया
ठेकेदार द्वारा जबहां तालाब के पास वा नगरपरिषद का नवीन निर्माणाधीन भवन के ठीक पीछे बनाई जा रही पुलिया पूर्णतः गुणवत्ताविहीन है जहां बनाए गए स्टीमेट को दरकिनार करते हुए ठेकेदार वा उनके सुपरवाइजर द्वारा मनमानी तरीके से घटिया निर्माण कार्य को अंजाम दिया जा रहा है जहां सासन प्रशासन के पैसों का खुलेआम दुरुपयोग होना दिख रहा है
जिला कलेक्टर महोदय से जनापेक्षा है की संबंधित सड़क वा पुलिया निर्माण कार्य का किसी सक्षम अधिकारी से निरीक्षण कराते हुए भ्रष्टाचारी ठेकेदार वा उससे संलिप्त लोगों के प्रति कार्यवाही किया जाए ताकि क्षेत्र में पनप रहे भ्रष्टाचारियों का भंडाफोड़ हो सके और सासन के रुपयों को दुरुपयोग होने से बचाया जा सके।

Leave a Comment

  • Marketing Hack4u