बिजली के खंभे भी टूटे और आधे नगर में छाया अंधेरा
अमरकंटक। श्रवण उपाध्याय। मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली / पवित्र नगरी अमरकंटक में आज शुक्रवार 07.06.2024 को अमरकंटक क्षेत्र में छाए काले बदरा दोपहर को बारिश करने लगे और उसी समय तेज हवा की आंधी तूफान भी खूब चली जिससे अमरकंटक के कई वार्डो में पेड़ गिरे। पेड़ो के गिरने से बिजली के तार और कई खम्हे टूट गए । तेज आंधी तूफान की वजह से पेड़ गिरने से बिजली विभाग को ज्यादा छति पहुंची है । पेड़ो के गिरने से कई खंभे छतिग्रस्त हो गए । जिन खंभों में ट्रांसफार्मर लगे थे उन पर भी पेड़ गिरे और छती हुई जिस कारण कई वार्डो में बिजली गुल है । कुछ के मकान भी छतिग्रस्त हुए है ।ज्यादा तर नुकसान अमरकंटक के बांधा क्षेत्र और फॉरेस्ट ट्रेनिंग स्कूल क्षेत्र बताया जा रहा है । बांधा क्षेत्र में बाहर से आए लोगो द्वारा यहां धार्मिक कार्यक्रम भी किए जा रहे है , जन्हा पर अंधेरे का आलम पसरा हुआ है परंतु उजाला लाने हेतु उपाय स्वतः ही जनरेटर की व्यवस्था धार्मिक कार्यक्रम हेतु धारकुंडी आश्रम के संत द्वारा बनाई जा रही है ।
बिजली विभाग द्वारा प्राप्त जानकारी अनुसार टूटे हुए खंभे और ट्रांसफार्मर की मरम्मत करने में काफी समय लग सकता है जिससे आज , कल बिजली कुछ क्षेत्रों में आ पाना बड़ी मुस्किल है । अमरकंटक की लगभग वार्डो में बिजली सप्लाई प्रारंभ हो गई है , कुछ वार्डो के खंभे टूट चुके है उनकी मरम्मत बाद ही लाइट प्रारंभ की जा सकती है ।
अमरकंटक में बारिश और तेज आंधी से गिरे कई पेड़
Raajdhani News
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं
अदभुत है मां बिरासिनी मंदिर की कलश यात्रा
Raajdhani News
नवदुर्गा महोत्सव के विसर्जन में निकलेंगी प्रतिमा और झांकियां
Raajdhani News
पुत्र की जोहिला नदी मे मिली लाश, माँ अभी भी लापता
Raajdhani News