संवाद कार्यक्रम में एसपी ने दिये स्वास्थ्य सम्बन्धी जरूरी टिप्स
उमरिया -घुलघुली/ देवलाल सिंह। जिला मुख्यालय स्थित पुलिस लाइन में महिलाओं को और अधिक सशक्त बनाने संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस आयोजन में पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू ने महिलाओं,बेटियों से सीधे संवाद कर स्वास्थ्य सम्बन्धी जरूरी टिप्स दिए।इस मौके पर उन्होंने अपनी रूटीन डाइड को लेकर बताया कि ब्रेड मेरी वीकनेस है,पहले चार खाती थी,अब एक खाती हु,उन्होंने बेहतर स्वास्थ्य के लिए भोजन में क्या लेना है,इसको भी बताया।आयोजित संवाद कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिपाल सिंह महोबिया, एसडीओपी नागेन्द्र प्रताप सिंह, थाना प्रभारी बालेन्द्र शर्मा, महिला थाना प्रभारी अरुणा द्विवेदी सहित पुलिस अधिकारी एवम कर्मचारी मौजूद रहे।इस आयोजन में इनके अलावा घरेलू महिलाएं और बेटियां भी मौजूद रही।पुलिस अधीक्षक ने बच्चों को मोबाइल से दूर रखने की नसीहत भी संवाद कार्यक्रम में दी,उन्होंने कहा कि मोबाइल बच्चों को शिक्षा के साथ से अपनो से दूर करती है,इसके अलावा मोबाइल से बच्चों के स्वास्थ्य पर भी बुरा असर पड़ता है।
घुलघुली से देवलाल सिंह