फिल्म स्टडीज का कोर्स कर रहे थे
जबलपुर। कलेक्टर दीपक सक्सेना के 23 वर्षीय बेटे अमोल सक्सेना का रविवार को दिल्ली में निधन हो गया। अमोल दिल्ली में फिल्म स्टडीज का कोर्स कर रहे थे। सूचना पर कलेक्टर दीपक सक्सेना दिल्ली रवाना हो गए हैं। हालांकि मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पोस्टमार्टम के बाद अमोल का शव जबलपुर लाया जाएगा। यहां शव का अंतिम संस्कार होगा।
बताया जा रहा है कि अमोल की शनिवार को तबीयत खराब हो गई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ही मौत की वजह का खुलासा हो सकेगा। सूचना पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी कलेक्टर के निवास पर पहुंचे हैं।