जालेश्वर धाम में कांवड़िया और भक्तगण पहुंच करेंगे जलाभिषेक ।
अमरकंटक। श्रवण उपाध्याय। मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली पवित्र नगरी अमरकंटक में आज श्रावण मास का पहला सोमवार पड़ रहा । इस बार चार सोमवार पड़ेंगे । श्रावण मास जिसे सावन का महीना भी कहते है । भगवान भोलेनाथ की पूजा आराधना , पूजा , पाठ कर आशीर्वाद प्राप्त करने का महीना माना जाता है । श्रावण मास में भगवान शिव को जल मात्र चढ़ाने से वे प्रसन्न हो जाते है , सुख संबद्धि का आशीर्वाद प्रदान करते है ।सावन के हर माह का सोमवार खास होता है । शिवलिंग में जलाभिषेक या जल , पुष्प , बेलपत्र आदि चढ़ाना बढ़ा शुभ माना जाता है और इससे भोलेनाथ प्रसन्न भी खूब जल्दी होते है ।
जालेश्वर धाम में प्रथम सोमवार से अंतिम सोमवार तक दूर दराज से भक्तगण पहुंच अमरकंटक स्नान कर , जल लेकर जालेश्वर महादेव मंदिर पहुंच जल चढ़ते है जिसका धार्मिक मान्यताओं में खूब महत्व है ।
अमरकंटक कल्याण सेवा आश्रम में शिव मंदिर स्थापित है लेकिन आप देख सकेंगे जो आनंदेश्वर महादेव स्थापित है जिनका जलाभिषेक और पूजन रोजाना किया जाता है । आनंदेश्वर भोलेबाबा कि ब्राह्मणों द्वारा रोजाना पूजन आराधना श्रावण मास के प्रथम सोमवार की विशेष पूजन आराधना किया जाएगा और रोजाना उनका जलाभिषेक होता रहेगा ।