अनूपपुर: अतिथि शिक्षक हेतु आवेदन आमंत्रित, इन विषयों की निकली भर्ती

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

कार्यालय, प्राचार्य, शा० कन्या शिक्षा परिसर अनूपपुर जिला अनूपपुर (म०प्र०)

Email-principalkspanuppur@rediffmail.com

क्रमांक / स्था./2025-26/262, अनूपपुर, दिनांक 14.07.2025

प्राचार्य शासकीय कन्या शिक्षा परिसर अनूपपुर ने जानकारी देते हुए बताया कि शा० कन्या शिक्षा परिसर अनूपपुर के पत्र क्रमांक 262 दिनांक 14.07.2025 द्वारा संस्था में रिक्त हिन्दी एवं संस्कृत विषय के एक-एक रिक्त माध्यमिक शिक्षक पदों के विरूद्ध शिक्षा सत्र 2025-26 के लिए अतिथि शिक्षक वर्ग 2. हेतु दिनांक 18.07.2025 शाम 3.00 बजे तक आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैं।
आवेदन पत्र कार्यालय प्राचार्य कन्या शिक्षा परिसर अनूपपुर में निर्धारित तिथि एवं समय तक अतिथि शिक्षक वर्ग-2 के अभ्यर्थी स्नातक एवं बी.एड. की अंकसूची, तथा वर्ष 2025-26 के स्कोर कार्ड सहित स्वयं उपस्थित होकर प्रस्तुत करें। अभ्यर्थियों का चयन स्कोर कार्ड मेरिट के आधार पर किया जायेगा।

प्राचार्य (प्रथम श्रेणी) कन्या शिक्षा परिसर अनूपपुर जिला अनूपपुर (म.प्र.)