कमला प्रसाद ने बीएमएस छोड़ इंटक का हाथ थामा
अनूपपुर। बिजुरी कालरी के एसईकेएमसी इंटक शाखा ने बिजुरी नगर के प्रतिष्ठ विश्वास मैरिज लॉन में बिजुरी कालरी के कामगारों में स्वतंत्र संवाद परम्परा बनाये रखने के दृष्टिगत श्रम सम्मेलन कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया । जिसकी अध्यक्षता इंटक के क्षेत्रीय अध्यक्ष बृजेन्द्र प्रताप सिंह इंटक, हसदेव क्षेत्र ने किया । इस कार्यक्रम में बिजुरी कालरी से सेवानिवृत हुये वरिष्ठ इंटक नेता तिलकराम विश्वकर्मा जी का इंटक के द्धारा बिदाई स्वरूप साल श्रीफल सहित माला पहना कर इंटक के क्षेत्रीय अध्यक्ष बृजेन्द्र प्रताप सिंह ,महामंत्री जेपी श्रीवास्तव, विक्रमा सिंह क्षेत्रीय कल्यााण समिति सदस्य, इंटक, हसदेव क्षेत्र, प्रदीप सिंह क्षेत्रीय सुरक्षा समिति सदस्य ,इंटक ,हसदेव क्षेत्र आदि ने सम्मानित किया । वही बीएमएस से छोड कर कमला प्रसाद श्रमिक नेता ने इंटक का दामन थाम लिया । जिसे क्षेत्रीय अध्यक्ष बृजेन्द्र प्रताप सिंह ने पूष्पमाला से इंटक में स्वागतम किये । कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये बृजेन्द्र प्रताच सिंह ने उपस्थित सभी कार्यकत्ताओं से कहा कि हम सभी शाखा से जुडे साथियों का असली पहचान वहा कि सदस्यता ही है ।इस लिये सभी से अपील है कि सदस्यता अभियान में जुड कर इंटक की सदस्यता बढायें । क्षेत्रीय महामंत्री जेपी श्रीवास्तव- ने आप जिस युनियन का सदस्य बन कर बडा बनाते है वहॅा वर्तमान में स्कूल बस की है और बडा संघठन मौन है । इंटक इस समस्या को लेकर प्रबन्धन का नींद हराम कर रखा है । श्रमिक नेता विक्रमा सिंह सम्बोधन करते हुये उपस्थित जनों को 28 जुन 2025 को हुये औधौगिक वार्ता का जिक्र करते हुये । कहा कि एसईसीएल के केन्द्रीय अध्यक्ष गोपाल नारायण सिंह का हसदेव क्षेत्र परिवार ह्दय से आभार व्यक्त करता है कि कोयला श्रमिको के केरियर ग्रोथ और चिकित्सा सुविधा में आ रहे अडचनों पर एसईसीएल प्रबन्धन पर वार्ता में दवा बना कर दोनो मुद्दो पर आवश्यक पहल करा लिये । विक्रमा सिंह ने कहा कि प्रबन्धन श्रम कल्याण के दृष्टिगत क्षेत्रीय महाप्रबन्धक कार्यालीन स्तर पर पत्र व्यवहार आरम्भ कर दिया है । चिकित्सा के रेफरल प्रक्रिया में आप सभी को सिंगल विंडों प्रणाली का लाभ प्राप्त होगा । वही बहुत से नये उच्च शिक्षा प्राप्त श्रमवीर उधोग में सेवाये दे रहे है । उन को लेकर इंटक ने वार्ता में प्रबन्धन से केरियर ग्रोथ पर पहल करा दिया ।जिसमें बीई,बीटेक, डिप्लोमा धारियों के उज्जवल भविष्य का रास्ते खुलेगें । कार्यक्रम संचालन प्रदीप सिंह ने किया एवं इसमें तिलकराम विश्वकर्मा कार्यवाहक अध्यक्ष इंटक बिजुरी कालरी,प्रेमनारायण तिवारी, जेसीसी बिजुरी, राजेष कुमार अध्यक्ष-इंटक ,बिजुरीकालरी,सोनू सिंह सचिव-इंटक,बिजुरी कालरी ,समेश यादव अध्यक्ष-नगर इंटक, बिजुरी , रामाश्रय यादव जेसीसी इंटक,राजनगर आरओ कमला प्रसाद, राजू कुमार, गणेश प्रसाद नापित, विनोद शंकर यादव,बिजेन्द्र मिश्रा अध्यक्ष-नगर इंटक, नगर कमेटी, डोला ,राजमन,भुपराम , त्रिशुल यादव,सीताराम,दशरथ , बुद्धु केवट,कल्याण सिंह,अंतराज सिंह,कमलेश कोल, राजू चौधरी,शरद कुमार, करमू कुमार डांसर, तेजभान सिंह परिहार नगर महामंत्री, इंटक,बिजुरी,सच्चितानन्द शुक्लाष् दिनेश साहनी, रामजी शर्मा आदि शामिल रहे ।