अनूपपुर: शिवानी पटेल ने एमपीपीएससी में लहराया परचम, बनी प्रोफेसर

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

बेटी शिवानी पटेल ने अपने अथक परिश्रम से एमपीपीएससी में लहराया परचम

अनूपपुर, (मेंडियारस)। जिला मुख्यालय से 8 किलोमीटर दूर ग्रामीण क्षेत्र की होनहार बेटी शिवानी पटेल पिता श्री राजेश पटेल निवासी ग्राम मेंडियारस जिला अनूपपुर ने अपनी शैक्षणिक प्रतिभा और कठिन परिश्रम के बल पर एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर क्षेत्र,परिवार और संस्थान का नाम गौरवान्वित किया है। शिवानी पटेल का हाल ही में मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) द्वारा आयोजित परीक्षा में सहायक प्राध्यापक (बॉटनी) वनश्पतिशास्त्र पद पर चयन हुआ है।इसके साथ ही उन्होंने CSIR-NET JRF जैसी प्रतिष्ठित राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा भी साल 2022 में उत्तीर्ण की थी,जो अनुसंधान और उच्च शिक्षा के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण मानक मानी जाती है।वर्तमान में लाइफ़ साइंस विषय में देवी अहिल्या विश्वविद्यालय से पीएच.डी. चल रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार इनके पिता एक सामान्य किसान परिवार के हैं फिर भी अपनी बेटी की कार्य कुशलता व योग्यता को देखते हुए हर संभव प्रयास कर उन्हें अध्यापन कार्य करने के लिए हर भर्षक प्रयास किया जिसमें उनकी बेटी खरी उतरी और अपने माता-पिता जिला प्रदेश समाज के साथ अपने संस्थान का भी नाम रोशन किया है। सफलता प्राप्त करने वाली बेटी शिवानी पटेल ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, गुरुजनों और शुभचिंतकों को देते हुए कहा कि यह उपलब्धि उनके आशीर्वाद और समर्थन के बिना संभव नहीं थी। जिले के उनके पिता माता के नाथ रिश्तेदार मित्र सहयोगी गण एवं सामाजिक बंधुओ ने शुभकामनाएं व बधाई प्रेषित की है।