घुलघुली। देवलाल सिंह। थाना प्रभारी पाली व उनकी टीम SI रामस्वरूप संत, प्रधान आरक्षक 241 महेश मिश्रा आरक्षक मोहम्मद सहाबुल और प्रमोद जाटव को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की अनूपपुर शहडोल तरफ से दो पिकअप वाहनों में मवेशियों को क्रूरता पूर्वक ठूंस ठूंस कर भरा गया है व परिवहन करते हुए कटनी ले जाया जा रहा है जिस पर से मुखबिर की सूचना पर विधि संगत कार्यवाही करते हुए इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के सामने रामपुर पाली में पिकअप वाहन क्रमांक एमपी 19zb8520 में भरी पांच नग मवेशी भैंस व पड़ा तथा पिकअप वाहन क्रमांक एमपी 19 GA5973 में भरी 6 नग मवेशी भैंस व पड़ा दोनो वाहन व मवेशी कीमती 12,20,000.00 रुपए को मुक्त कराया गया ब नंद गौशाला ग्राम कुमुर्दु में सुरक्षित रखवाया गया व वाहनों के विरुद्ध क्रमशः अपराध क्रमांक 310/24 व 311/24 दोनों में धारा पशुओं के प्रति क्रूरता का निवारण अधिनियम 1960 की धारा 11 तथा एमबी एक्ट की धाराओं के तहत कार्यवाही की जाकर थाना पाली में सुरक्षित खड़ा करवाया गया मामले की विवेचना जारी है संलग्न आरोपियों की पता तलाश जारी है
पाली पुलिस ने मवेशियों से भरी दो पिकअप वाहन पकड़कर की गई कार्यवाही
Raajdhani News
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं
खुले आसमान के नीचे पड़ी 37 करोड़ की धान
Raajdhani News
पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय में हुआ वार्षिक खेलकूद दिवस
Raajdhani News
कैसे होगा अपमान के बखान से आंबेडकर का सम्मान
raajdhaninews1