



उमरिया। देवलाल सिंह। नायब तहसीलदार बदसलूकी मामले में शामिल सभी चारों बदमाशों के मकान धराशाही होने की खबर है,शुक्रवार की शाम इन बदमाशों में शामिल एक बदमाश का अवैध निर्मित मकान जेसीबी की मदद से जमीदोज कर दिया गया था।आज शनिवार की सुबह से भी जिम्मेदार अधिकारी और भारी पुलिस बल लोरहा स्थित लोनी मोहल्ला पहुंचा है,जहाँ बाकी सभी बदमाशों के अवैध निर्मित मकान जमीदोज किये जा रहे है।