अमरकंटक। मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली / पवित्र नगरी अमरकंटक थाने को मिली गुप्त सूचना के आधार पर दिनांक 18/05/2024 को ग्राम बहपुर मे मुखबिर की सूचना द्वारा मिली जानकारी में एक व्यक्ति ग्राम बहपुर मे अवैध रूप से गांजे के पौधे लगाये हुए है । जिसकी सूचना पर पुलिस अधीक्षक जितेंद्र पवार , अति.पुलिस अधीक्षक मो.इसरार अंसारी को अवगत करा कर एसडीओपी पुष्पराजगढ़ सुमित किरकेता और थाना प्रभारी अमरकटंक साथ में उप.नि.बि.एल गौलिया व थाना स्टाफ साथ पहुंच घेरा बंदी की गई उसके बाद रेड मारने की कार्यवाही कि गई । कार्यवाही करते हुए , जिसमे कुल गांजा के 244 पौधे मिले । जिसका वजन 32 kg 800 ग्राम कीमत 16,400 रु. है । जो अप.क्र. 120/24 धारा 8/20 NDPS act कायम कर माननीय न्यायालय राजेंद्रग्राम में पेश किया गया । थाना से प्राप्त जानकारी अनुसार उनका जेल वारंट बनने से आरोपी पहला मकर महरा पिता भूरवल महरा और दूसरा आरोपी अनुपशाह महरा पिता मकर महरा , दोनो निवासी ग्राम बहपुर थाना अमरकंटक को जिला जेल अनूपपुर भेज दिया गया ।
अमरकंटक थाना क्षेत्र ग्राम बहपुर में मिले अवैध गांजा के 244 पौधे
Raajdhani News
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं
खुले आसमान के नीचे पड़ी 37 करोड़ की धान
Raajdhani News
पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय में हुआ वार्षिक खेलकूद दिवस
Raajdhani News
कैसे होगा अपमान के बखान से आंबेडकर का सम्मान
raajdhaninews1