इंदौर। क्राइम ब्रांच ने तीन थाना क्षेत्रों में संयुक्त कार्यवाही करते हुए iPL सनराइज हैदराबाद और मुम्बई के बीच खेले गए मैच पर सट्टा लगाने वाले 17 आरोपीयो को गिरफ्तार किया गया है पकड़े गए आरोपीयो में रोहित शर्मा , मनीष और 6 लोग बड़वानी के अलावा बाकी आरोपी इंदौर के होना पाए गए है पकड़े गए आरोपीयो से 90 हजार रुपये नगद , 53 मोबाइल , 6 लेपटॉप , एक एलईडी और 200 क्लाइंड की आईडी से करोड़ो रूपये के हिसाब की पर्ची मिली है वही पूछताछ में आरोपीयो ने पुलिस को बताया कि हमारा सर्वर दुबई में रहता है जिसकी वजह से आरोपीयो द्वारा आईडी पासवर्ड लेकर यह ऑनलाइन सट्टा संचलित कर रहे थे बहरहाल पुलिस गेमिंग एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।
आईपीएल में सट्टा लगाते 17 आरोपी को क्राइम ब्रांच ने पकड़ा
Raajdhani News
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं
मोपेड को बस ने मारी ठोकर,तीन की हालत चिंताजनक
Raajdhani News
मध्य प्रदेश सरकार के कदम का स्वागत
Raajdhani News
बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व में हाथी महोत्सव का हुआ आगाज
Raajdhani News