अनूपपुर। जिला के कोतमा थांना अंतर्गत सिलपुर गांव में 15 वर्षिय नाबालिक ने फांसी लगा कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है। आत्महत्या का कारण परिवारजनों ने बताया कि 100 डायल में गांव आई हुई पुलिस द्वारा म्रतक हैपी प्रजापति पिता माखन प्रजापति को मोबाइल से वीडियो बनने से मना करने और मोबाइल छीन लेने वा पुलिस द्वारा नाबालिक को मारने के कारण म्रतक नाबालिक निराश होगया पुलिस की मार के कारण मृतक नाबालिक विक्षिप्त व ग्लानि से घर मे आकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली । जिसके बाद कोतमा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां बच्चे को मृतक घोषित किया गया है। परिजनों ने पुलिस के द्वारा नाबालिक से मारपीट को नाबालिक की आत्महत्या कारण बताया है और मौके में ड्यूटी में पदस्थ पुलिसकर्मी पर कार्यवाही की मांग की गई है। अनूपपुर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा पूरे मामले में मजिस्ट्रेटरियल जांच बैठाने एवं कार्यवाही करने की बात कही है।
पुलिस की मार से निराश होकर नाबालिग ने लगाई फाँसी, हुई मौत
Raajdhani News
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं
खुले आसमान के नीचे पड़ी 37 करोड़ की धान
Raajdhani News
पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय में हुआ वार्षिक खेलकूद दिवस
Raajdhani News
कैसे होगा अपमान के बखान से आंबेडकर का सम्मान
raajdhaninews1