फसल हुई स्वाहा,
मामला दुधमनिया गांव का
अनूपपुर। अनूपपुर कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत दुधमनिया के दुधमनिया गांव में पूर्व सरपंच अवधराज सिंह की खेत में रखे अरहर,गेहूं एवं अन्य तरह की फसल की करही में 19 अप्रैल की दोपहर अचानक अज्ञात कारणों से आग लगने के से फसल पूरी तरह जलकर नष्ट हो गई घटना की जानकारी ग्राम पंचायत के सरपंच सुधार सिंह द्वारा दिए जाने पर नगरपालिका परिषद अनूपपुर की फॉयर विग्रेड मौके पर पहुंचकर आज पर काबू पाया लेकिन तब तक फसल पूरी तरह नष्ट हो चुकी रही है फसल पर अचानक आग लगने का कारण समाचार लिखे जाने तक स्पष्ट नहीं हो सका है।
खुले आसमान के नीचे पड़ी 37 करोड़ की धान
Raajdhani News
पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय में हुआ वार्षिक खेलकूद दिवस
Raajdhani News
कैसे होगा अपमान के बखान से आंबेडकर का सम्मान
raajdhaninews1