अनूपपुर। कोतवाली से 2 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम पंचायत परसवार के झंडीपीपर नामक स्थान के पास कटनी-बिलासपुर रेल खंड के मध्य मंगलवार की सुबह एक युवक का शव पुलिस ने रेल्वे लाईन बीच से बरामद किया,घटना की जानकारी पर एस,पी,सहित पुलिस विभाग के अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचकर गहन तथा वैज्ञानिक तरीके से जांच प्रारंभ की।
इस संबंध में विवरण में मिली जानकारी के अनुसार अनूपपुर जिले के राजेंद्रग्राम थाना अंतर्गत बसनिहा गांव के निवासी कुशल प्रसाद यादव का 23 वर्षीय पुत्र सुनील यादव का शव मंगलवार की सुबह ग्राम पंचायत परसवार के झंडीपीपर के पास कटनी-बिलासपुर रेल खंड के मध्य मिलने की सूचना स्टेशन मास्टर अनूपपुर द्वारा कोतवाली थाना अनूपपुर को दी जिस पर कोतवाली निरीक्षक अरविंद जैन एवं कोतवाली पुलिस के साथ सूचना मिलने पर अनूपपुर पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह पवांर,एसडीओपी अनूपपुर सुमित केरकट्टा, एफएसएल विशेषज्ञ शहडोल,डॉग स्कार्ट अनूपपुर मौके पर पहुंचकर मृतक के शव का वैज्ञानिक तरीके से भी परीक्षण कर मृतक की पहचान होने पर परिजनों की उपस्थिति में पंचनामा कार्यवाही कर जिला अस्पताल अनूपपुर के ड्यूटी डॉक्टर से शव परीक्षण कराने बाद अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को सौपा गया,मृतक की रेलवे ट्रैक में मृत्यु आत्महत्या करने से प्रतीत होने के बाद भी पुलिस वैज्ञानिक तरीके से जिसमें डॉग स्कार्ट,एफएलएल विशेषज्ञ की उपस्थिति मे परीक्षण कराया है,मृतक विगत सोमवार की रात राजेंद्रग्राम में देखा गया रहा है मृतक की मृत्यु का वास्तविक कारण जानने के लिए पुलिस जांच में जुटी है।
रेलवे ट्रैक में मिला युवक का शव,एसपी सहित पुलिस अधिकारी पहुंचे मौके पर
Raajdhani News
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं
ट्रक में लगी आग ड्राइवर क्लीनर जिंदा जले
Raajdhani News
चित्रांश समाज का कलम दवात एवम दूज पूजन 3 नवम्बर को
Raajdhani News
ग्रामीणों के बीच खाकी ने मनाई हर घर दिवाली
Raajdhani News
ट्रक में लगी आग ड्राइवर क्लीनर जिंदा जले
Raajdhani News
चित्रांश समाज का कलम दवात एवम दूज पूजन 3 नवम्बर को
Raajdhani News
सागौन से निर्मित कई सामग्री परिवहन के दौरान जप्त
Raajdhani News