अनूपपुर। जिला चिकित्सालय अनूपपुर में भालूमाड़ा थाना अंतर्गत ग्राम धुम्मा निवासी 25 वर्षीय शीलादेवी पति गणेश सिंह जो जहरीला पदार्थ का सेवन करने बाद गंभीर स्थिति में उपचार हेतु जिला चिकित्सालय अनूपपुर में भर्ती रही कि उपचार दौरान मौत हो जाने पर घटना की जानकारी ड्यूटी डॉक्टर ने अस्पताल पुलिस को दिए जाने से पुलिस द्वारा मृतिका के मायका एवं ससुराल पक्ष जो धुम्मा दोनों गांव के रहने वाले है के सदस्यों के साथ कार्यपालिक दंडाधिकारी श्री पटेल की उपस्थिति में शव का पंचनामा कर ड्यूटी डॉक्टर से पी,एम,कराने बाद अंतिम संस्कार हेतु परिजनो को सौपा है समाचार लिखे जाने तक मृतिका के जहरीला पदार्थ खाने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है,दोनों मामले में पुलिस जांच में जुटी हुई है।
खुले आसमान के नीचे पड़ी 37 करोड़ की धान
Raajdhani News
पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय में हुआ वार्षिक खेलकूद दिवस
Raajdhani News
कैसे होगा अपमान के बखान से आंबेडकर का सम्मान
raajdhaninews1