खनिज, राजस्व एवं पुलिस विभाग की संयुक्त कार्यवाही
रेत खनिज का अवैध परिवहन करने पर किये गये वाहन जप्त
नर्मदापुरम। जिले में रेत खनिज का अवैध परिवहन करने पर कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना के निर्देशन में खनिज, राजस्व एवं पुलिस विभाग द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही की जा रही है। जिला खनिज अधिकारी नर्मदापुरम ने बताया कि उक्त विभागों द्वारा संयुक्त रूप से रेत एवं अन्य गौण खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भंडारण के विरूद्ध सख्त कार्यवाही निरन्तर की जा रही है। इसी क्रम में गतदिनो रेत/गिट्टी आदि का अवैध परिवहन करते हुए पाए जाने पर 24 डंपर, 1 लोडर, दो ट्रेक्टर ट्राली इस तरह कुल 27 वाहन जप्त किये गये। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम निमसाड़िया से डम्पर क्रमांक आरजे 17 जेबी 0592, एमपी 04 एचई 5598, एक ट्राली तथा ग्राम रजौन से 1 लोडर, ग्राम घानावड़ से एक टेक्ट्रल टाली, तवा पुल के पास से डम्पर क्रमांक एमपी 04 एचई 3720, आरजे 17 जीबी 0603, आरजे 17 जीबी 1375, डंपर क्रमांक एमपी 04 जेएस 5288, आरजे 09 जीडी 8125, एमपी 47 जेडसी 9129 एवं एमपी 47 एच 1923, वाहन क्रमांक एमपी 37 जीए 2814, एमपी 09 जीएफ 3237, एमपी 04 जीबी 0136, एमपी 16 जीए 1794, आरजे 09 जीडी 7269, आरजे 17 जीसी 1137, आरजे 17 जीबी 1544, आरजे 17 जीबी 1164, आरजे 17 जीबी 0341, आरजे 17 जीबी 3573, आरजे 17 जीबी 1647, आरजे 17 जीबी 9611, एमपी 05 जी 7712, एमपी 05 जी 8012 को रेत का अवैध परिवहन तथा डम्पर क्रमांक एमपी 04 जेडके 8288 को गिट्टी खनिज का अवैध परिवहन करने पर जप्त किया गया। उक्त अवैध परिवहन करते हुए जप्त डंपर, वाहन एवं ट्रेक्टर ट्रोलियों को पुलिस अभिरक्षा में रखा गया है। उक्त जप्त समस्त वाहनों में अध्यप्रदेश खनिज अवैध खनन, परिवहन तथा भंडारण का निवारण नियम 2022 के तहत कार्यवाही की जा रही है।