शाजापुर। जिले की सुनेरा थाना की उकावता चौकी पुलिस को मिली बड़ी सफलता , बाईक पर सवार दो आरोपियों से चोरी के 41 लाख 33 हजार 500 सो रुपये बरामद , बरामद की गई राशी देवास जिले के बापचा गुजर गाँव की है ,जो वहा से चोरी की गई थी । दोनो आरोपी याकूब खां पिता रईस खां उम्र 23 वर्ष ओर ताजउद्दीन उर्फ भूरा पिता मुख्तियार खां उम्र 19 वर्ष दोनो निवासी काछी खेड़ी थाना सारंगपुर जिला राजगढ़ मप्र के निवासी है।
खुले आसमान के नीचे पड़ी 37 करोड़ की धान
Raajdhani News
पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय में हुआ वार्षिक खेलकूद दिवस
Raajdhani News
कैसे होगा अपमान के बखान से आंबेडकर का सम्मान
raajdhaninews1