किए मां नर्मदा दर्शन ।
अमरकंटक।श्रवण उपाध्याय। मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली / पवित्र नगरी अमरकंटक में शुक्रवार की रात्रि पहुंच सर्किट हाउस में विश्राम बाद सुबह किए मां नर्मदा जी के दर्शन । मां नर्मदा उद्गम स्थल पर पूजन अर्चन पश्चात नर्मदा मंदिर दर्शन कर प्रदेश की खुशहाली हेतु प्रार्थना की । उन्होंने माई की बगीया पहुंच दर्शन किए और कपिलासंगम श्री तपोनिष्ट श्री धूना जी आश्रम पहुंचकर श्री निर्विकार पथ के प्रगट कर्ता प्रातः स्मरणीय पूज्यनीय श्री बाबाश्री स्थल पर पहुंच दर्शन पश्चात कहा नमन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ । उन्होंने अमरकंटक सर्किट हाउस में पीडब्लूडी अधिकारियों के साथ मीटिंग भी की । सांसद प्रतिनिधि प्रकाश द्विवेदी ने बताया की मंत्री जी अमरकंटक भ्रमण के दौरान कई मार्गो को निर्माण हेतु आश्वाशन दिया और कहा की जल्द से जल्द इन मार्गो को दुरुस्त कराया जायेगा । बांधा तिराहा से कपिलधारा तक मार्ग को चौड़ी कारण कर निर्माण कराने का आश्वासन दिया । कबीर तिराहा से बांधा (अमरकंटक) तक प्रस्ताव से दूर रखा जाने वाला मार्ग को भी हाइवे से जोड़कर बनाया जाएगा ऐसा उन्होंने कहा । अमरकंटक के मंडल अध्यक्ष रोशन पनारिया , सांसद प्रतिनिधि प्रकाश द्विवेदी ने मंत्री जी को गुलदस्ते भेंट कर मुलाकात की और राधेश्याम उपाध्याय भी साथ रहे । अनूपपुर एसपी जे. एस.पवार भी उपस्थित रहे ।
अपने अल्प प्रवास दौरान पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह पहुंचे अमरकंटक
raajdhaninews1
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं
शिव महापुराण समापन : पूर्णाहूति के साथ भंडारे का हुआ
Raajdhani News
राज्यपाल मंगुभाई पटेल 15 जनवरी को आएंगे शिवपुरी
Raajdhani News
शिव महापुराण समापन : पूर्णाहूति के साथ भंडारे का हुआ
Raajdhani News
राज्यपाल मंगुभाई पटेल 15 जनवरी को आएंगे शिवपुरी
Raajdhani News