6 माह से प्रताड़ित व्यक्ति ने किया कलेक्टर से शिकायत
अनूपपुर। जिले के अन्तर्गत ग्राम पंचायत दैखल में रोजगार सहायक संतोष केवट ने समग्र आईडी अलग करने का मंदीप केवट से एक हजार रुपये का मांग किया जिसमें मंदीप केवट ने कलेक्टर से शिकायत किया कि ग्राम पंचायत दैखल रोजगार सहायक संतोष केवट के द्वारा मुझसे समग्र परिवार आई.डी. अलग करने के लिए 1000 रूपये की माँग कर रहा है। मैं 6 माह से परेशान हूँ, लेकिन आज तक मेरा समग्र परिवार आई.डी. अलग नही किया गया रोजगार सहायक संतोष केवट कहता है कि जब तक 1000 रूपये नही दोगे तब तक तुम्हारा समग्र परिवार आईडी अलग नही करूँगा। समग्र परिवार आईडी अलग न होने के कारण आयुष्मान कार्ड से वंछित हूँ और मैं गंम्भीर बीमारी से पीड़ित हूँ। संतोष केवट के द्वारा मुझ गरीब की एक बात नही सुनी और ना ही आज दिनांक तक मेरा परिवार आईडी अलग किया और रोजगार सहायक ने कहा कि जहां मेरा षिकायत करना है वहां जा कर दो मैं किसी से नहीं डरता हूं। मैं सब को देख लूंगा। साथ ही मुझे रोजगार सहायक संतोष केवट के द्वारा मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है, और मैं कई बार ग्राम पंचायत और उससे व्यक्तिगत रुप से मिला हूं कि मेरे परिवार आईडी अगल कर दो लेकिन मेरे बार-बार कहने पर भी मेरा परिवार आईडी अलग नही किया। साथ ही मेरे को धमकी देता था कि मेरे पास अब बार-बार आये तो तुम्हारा परिवार आईडी कभी नही अलग करुंगा। जिससे देखते हुये मंदीप केवट ने कलेक्टर से शिकायत कर न्याय की गुहार लगायी। साथ ही कलेक्टर से रोजगार सहायक संतोष केवट के खिलाफ कलेक्टर से कड़ी कार्यवाही करने की मांग की।
रोजगार सहायक ने समग्र आईडी अलग करने का मांग एक हजार रुपये
raajdhaninews1
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं
खुले आसमान के नीचे पड़ी 37 करोड़ की धान
Raajdhani News
पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय में हुआ वार्षिक खेलकूद दिवस
Raajdhani News
कैसे होगा अपमान के बखान से आंबेडकर का सम्मान
raajdhaninews1