शिवपुरी। रंजीत गुप्ता। एक पेड़ माँ के नाम के तहत मॉर्निंग वॉक दीवाने द्वारा स्वागत पर्यटन ग्राम केन्द्र में भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष व नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष श्री मति गायत्री शर्मा द्वारा कराया गया वृक्षारोपण मॉर्निंग टीम द्वारा पहले दोनों अतिथिओ का फूल माला पहनाकर स्वागत किया इसके बाद एक गोष्ठी हुए जिसमें भाजपा अध्यक्ष जी द्वारा एक पेड़ मा के नाम पर प्रकाश डाला और बताया कि हरियाली मानव जीवन में क्या महत्व रखती है नपा अध्यक्ष जी द्वारा शहर के विकास व इसे कैसे सुंदर बनाने पर अपनी बात रखी स्वागत भाषण एड. विष्नु गोयल जी ने दिया ओमी जैन द्वारा पार्क में मॉर्निंग वॉक द्वारा नियमित ओर पार्क आकर्षित किस तरह से किया जा सकता है नरेश पाराशर जी द्वारा एक सुंदर भजन का गायन किया गया आभार प्रकट हरिओम नरवरिया(काका)द्वारा किया गया इस अवसर पर उपस्थित विमल जैन मामा, दीश्रित रामदयाल जैन, दलजीतसिंह काके, जी, संजय ओझा , संजय गुप्ता ,आदित्य गुप्ता धर्मेंद्र रजक,मुकेश जैन, आनन्द दुवे, प्रशांत गुर्जर, ब्रजेश केवट, उपेन्द्र शर्मा विनोद तिवारी,ओम गोयल, आदि अनेक लोगों द्वारा वड़, पीपल, कदम,आँवला,अनार ,शीशम,आम, नीबू के पेड़ लगायें गए।
मॉर्निंग वॉक दीवाने टीम के द्वारा किया पौधरोपण
Raajdhani News
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं
खुले आसमान के नीचे पड़ी 37 करोड़ की धान
Raajdhani News
पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय में हुआ वार्षिक खेलकूद दिवस
Raajdhani News
कैसे होगा अपमान के बखान से आंबेडकर का सम्मान
raajdhaninews1