अनूपपुर। ब्राह्मण समाज सेवा समिति अनूपपुर के जिलाध्यक्ष अध्यक्ष रामप्रकाश द्विवेदी से जानकारी देते हुए बताया कि भगवान परशुराम जी के प्रगटोत्सव कार्यक्रम भव्य शोभायात्रा की पूरी तैयारी कर ली गई है इस वर्ष शोभायात्रा शिवमारुति मंदिर सामतपुर से ठीक 03.30बजे प्रारंभ हो जाएगी शोभायात्रा के लिए झांकी बनकर तैयार है जिसे शहर के प्रमुख मार्ग बस स्टैंड से होते हुए नगरपालिका कार्यालय के पास होते हुए रेलवे स्टेशन राम जानकी मंदिर में पूजा अर्चना उपरांत शोभायात्रा सीधे मेन रोड रेलवे अंडरब्रिज होते हुए इन्द्रातिराहा से शंकर मंदिर रोड़ से सीधे बूढ़ी माई मंदिर बस्ती से आशीर्वाद मैरेज गार्डन वार्ड क्रमांक -13 अमरकंटक तिराहा में
प्रवचन संगीतमय कार्यक्रम गुरुदेव श्री श्री 1008श्री राघव जी महाराज , श्री घाम व्रन्दावन के मुखारबिंद से संगीतमय अम्रतवाणी से हमसब को अवगत कराएंगे तत्पश्चात विशाल भंडारा एवं प्रसाद वितरण का आयोजन किया गया है।
कार्यक्रम में जिले के सभी तहसील कोतमा, जैतहरी, पुष्पराजगढ़, अनूपपुर के सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता सम्मलित होगे कार्यक्रम की रूप रेखा महामंत्री अनिल तिवारी ने देते हुए बताया कि इस बार सभी पुरुष वर्ग एवं महिला वर्ग पीले कुर्ता धोती एवं पीली साड़ी में कार्यक्रम में सपरिवार सम्मलित होगे उन्होंने सभी वर्गों के लोगो से अपील की है कि भगवान परशुराम जी के शोभायात्रा में आप सब लोग सपरिवार आमंत्रित हैं आईए हम सब मिलकर कार्यक्रम को सफल बनाए।
भगवान परशुराम के जन्मोत्सव पर अनूपपुर में निकलेगी भव्य शोभायात्रा
Raajdhani News
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं
प्रधानमंत्री कॉलेज शिवपुरी में मनाया गया गणित दिवस
Raajdhani News
खुले आसमान के नीचे पड़ी 37 करोड़ की धान
Raajdhani News
प्रधानमंत्री कॉलेज शिवपुरी में मनाया गया गणित दिवस
Raajdhani News
खुले आसमान के नीचे पड़ी 37 करोड़ की धान
Raajdhani News
पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय में हुआ वार्षिक खेलकूद दिवस
Raajdhani News