रायसेन बाईपास पर बाघ का मूवमेंट लोग दहशत में

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

वन हमले में लोगों को सतर्क रहने की दी हिदायत

रायसेन। रायसेन किला और बाईपास मार्ग से लगे घने जंगलों में इन दिनों मादा बाघ का मूवमेंट देखा गया है। वन अमले द्वारा रोजाना रायसेन दुर्ग पर घूमने जाने वाले योगासन कर सेहत को तरोताजा बनाए रखने वाले लोगों से सतर्क रहने के लिए कहा। गया है ।इन क्षेत्रों में वन विभाग के वनअमले को मादा बाघ के पगमार्क भी मिले हैं ।कुछ दिन पूर्व नीमखेड़ा गांव के पास हिरनखेड़ा बीदपुरा के खेतों में भी एक बाघ घूमता हुआ दिखाई दिया था।कुछ लोग इसे बब्बर शेर भी कह रहे थे ।शहर से लगे जंगल में तेंदुआ और बाघका मुंह में लंबे समय से बना हुआ है। रायसेन किले की पहाड़ी पर कई बार तेंदुआ दिखाई दे चुका है ।अब बाघ का मूवमेंट होने की जानकारी वन विभाग द्वारा दी गई है। यह मादा बाघ मंगलवार को दोपहर पीपलखेड़ा,श्रीकृष्ण गौशाला की सड़क , सीतातलाई पहाड़ी सराय के आसपास खेतों में घूमती हुई नजर आई थी। इस मादा बाघ के मूवमेंट को लेकर डीएफओ विजय कुमार और एसडीओ सुधीर कुमार पटले ने लोगों को सावधान रहने की अपील की है। इसके पूर्व मादा बाघ ने पीपलखेड़ा नरापुरा क्षेत्र में 3-4 पालतू जानवरों का भी शिकार किया था।

Leave a Comment

  • Marketing Hack4u