विशाल परिचय सम्मेलन में 21 दिसंबर को, देश भर के युवक -युवती सुयोग्य वर -वधु चुन सकेंगे

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

शिवपुरी। रंजीत गुप्ता। परिचय सम्मेलन के संयोजक मोहन “मधुर” ने एक जानकारी में बताया कि सामाजिक सद्भावना एवं एकता के लिए समर्पित अ. भा. अग्रवाल, वैश्य परिचय सम्मेलन समिति द्वारा दिनांक 21 दिसंबर 2025 रविवार को शगुन वाटिका में एक विशाल युवक- युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है जिसमें मध्य प्रदेश ,उत्तर प्रदेश, राजस्थान सहित देश भर के उच्च शिक्षित, उच्च आय ,सामान्य शिक्षित, सामान्य आए,डॉक्टर, इंजीनियर, जुडिशियल, गवर्नमेंट एम्पलाई ,विधवा, विधुर,तलाकशुदा, दिव्यांग विवाह योग्य युवक- युवतियों के पंजीयन कर परिचय पुस्तिका में प्रकाशित किए गए हैं ,उसी परिचय पुस्तिका का विमोचन किया जाएगा, जिसमें अग्रवाल गहोई ,जैन, खंण्डेलवाल ,महेश्वरी, ओसवाल समाज के युवक- युवती एवं अभिभावकों की भारी संख्या में उपस्थिति से सामाजिक सम्मेलन का भी रूपरेखा देखने को मिलेगी। सम्मेलन के संयोजक मोहन मधुर में बताया कि सम्मेलन समिति के पदाधिकारी महेंद्र गोयल, पोहरी वाले, रामकिशोर गुप्ता, सतीश अग्रवाल, एडवोकेट विशाल मित्तल ,राहुल गर्ग द्वारा प्रमुख नगरों, जिलों, तहसीलों के दौरे कर पंजीयन एवं समाज बंधुओ को आमंत्रित किया गया है, आशा ही नहीं बल्कि पूर्ण विश्वास है कि इस ऐतिहासिक सम्मेलन से विवाह योग्य युवक -युवती, परिचय पुस्तिका का अध्ययन कर अपने -अपने समकक्ष युवक -युवति का चयन कर सकेंगे।