अनूपपुर: जै अम्बे रोड लाईनस ने किया रामपुर बटूरा ओपन कस्ट का भूमि पूजन

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

*जै अम्बे रोड लाईनस ने किया रामपुर बटूरा ओपन कस्ट का भूमि पूजन*


रामपुर बटूरा मेगा प्रोजेक्ट मे नये कम्पनी जै अम्बे रोड लाईनस का हुआ टेंडर कंपनी आकर मसीनो का पूजन एवं भूमि पूजन किया जिसको लेकर आसपास के ग्रामीणों को हुई खुशी आपको बता दें कि जय अंबे रोड लाइंस का जो टेंडर हुआ है वह 10 वर्षों के लिए हुआ है वह अपना काम 1 जनवरी से प्रारंभ कर देगी और 10 वर्ष तक काम चलेगा जिसको लेकर आसपास के क्षेत्र में खुशी का माहौल है कि बेरोजगारों को भी नौकरी मिलेगी वहीं सोहागपुर के सवेरिया मैनेजर संदीप शर्मा जी ने भी संबोधन में बोला कि कम से कम आसपास के जो प्रभावित क्षेत्र के नौजवान बेरोजगार हैं उन्हें नौकरी प्रदान किया जाए कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से समस्त ग्रामीण मौजूद रहे एवं सामाजिक कार्यकर्ता एवं ट्रांसपोर्टर अखिलेश त्रिपाठी कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष रमेश सिंह जनपद सदस्य चंद्रकुमार तिवारी किसान नेट भूपेश राजकमल मिश्रा जी शांति मनमोहन चौधरी एवं गांव के करीब 200 से अधिक लोग उपस्थित रहे वहीं जय अंबे रोड लाइंस के मुख्य कार्यकर्ता आलोक त्रिपाठी जी ने सबसे अपना परिचय एवं नाश्ता पानी की व्यवस्था सम्मानजनक की जिससे ग्रामीणों मे रहा खुशी का माहौल।