चुनावी राजनीति की कड़वाहट में लोक अदालत ने घोली मिठास

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अनूपपुर। 14 दिसंबर को आयोजित लोक अदालत में कोतमा न्यायालय के न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी अमनदीप सिंह छाबड़ा के समक्ष एक पुराने आपराधिक प्रकरण का सौहार्दपूर्ण ढंग से निराकरण किया गया। यह मामला वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव से जुड़ा हुआ था, जो पिछले लगभग 7 वर्षों से न्यायालय में लंबित चला आ रहा था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, थाना बिजुरी के ग्राम बेलिया छोट में एक पार्टी की जीत के उपरांत निकाली गई विजय रैली के दौरान आपसी रंजिश के कारण उत्पन्न विवाद ने आगे चलकर मारपीट, गाली-गलौच एवं धमकी का रूप ले लिया, जिसके बाद मामले में दर्ज प्रकरण नियमित न्यायालयीन प्रक्रिया में चला और लंबे समय तक मुकदमा चलने के कारण दोनों पक्षों को लगातार समय, धन एवं मानसिक तनाव का सामना करना पड़ रहा था।
लोक अदालत की कार्यवाही के दौरान न्यायाधीश छाबड़ा के मार्गदर्शन में दोनों पक्षों के बीच संवाद स्थापित हुआ। न्यायालय के प्रयासों से पक्षकारों ने आपसी सहमति से समझौता किया, जिसके पश्चात प्रकरण का विधिवत निपटारा किया गया। न्यायाधीश अमनदीप सिंह छाबड़ा की भूमिका में किया गया यह सौहार्दपूर्ण समाधान लोक अदालत की प्रभावशीलता तथा वैकल्पिक विवाद समाधान प्रणाली की सफलता का एक उल्लेखनीय उदाहरण माना जा रहा है, जिसने समाज में शांतिपूर्ण समाधान और भाईचारे का सकारात्मक संदेश दिया।