अमरकंटक नगर परिषद द्वारा प्लास्टिक पॉलिथीन उपयोग पर चालानी कार्यवाही

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

नगर परिषद सीएमओ के निर्देशन में हुई शख्त कार्यवाही

अमरकंटक।  श्रवण कुमार उपाध्याय। अमरकंटक – मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली / पवित्र नगरी अमरकंटक में नगर परिषद ने अमानक व प्रतिबंधित प्लास्टिक पॉलिथीन के उपयोग के विरुद्ध विशेष अभियान चलाकर कड़ी कार्रवाई की । नर्मदा तट क्षेत्र में दुकानदारों द्वारा प्रतिबंध के बावजूद पॉलिथीन थैलियों के उपयोग की शिकायतें मिल रही थीं जिसके बाद परिषद की टीम ने बाजार क्षेत्र में दबिश देकर बड़ी मात्रा में पॉलिथीन जप्त की और संबंधित दुकानदारों पर चालान जारी किए ।

अमरकंटक नगर परिषद दल ने स्पष्ट चेतावनी दी कि भविष्य में प्लास्टिक पॉलिथीन का उपयोग करते पाए जाने पर दोषियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी । साथ ही सभी व्यवसायियों को पर्यावरण संरक्षण एवं स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए तुरंत पॉलिथीन का उपयोग बंद करने की समझाइश दी गई है ।

ज्ञात हो कि नर्मदा तट के 100 मीटर के दायरे में प्लास्टिक पॉलिथीन का उपयोग पूर्णतः प्रतिबंधित है । इसके बावजूद कुछ दुकानदार ग्राहकों को पॉलिथीन थैलियों में सामान दे रहे थे । इस कार्रवाई के दौरान अमानक पॉलिथीन जप्त की गई और चालानी कार्यवाही संपन्न की गई ।

राजस्व प्रभारी मनीष विश्वकर्मा ने बताया कि नगर परिषद अमरकंटक सीएमओ चैन सिंह परस्ते के दिशा निर्देशन में और एनजीटी के गाइड लाइन के मुताबिक यह नर्मदा नदी से 100 मीटर में संचालित दुकानो के ऊपर सिंगल यूज प्लास्टिक प्रतिबंध पर चलानी कार्यवाही की जा रही है ।

नगर परिषद अमरकंटक की कार्यवाही करने वाले दल में प्रमुख रूप से मनीष विश्वकर्मा , उमाशंकर परमार , राम डोंगरे , ध्रुवकुमार झारिया सहित अन्य लोग सम्मिलित रहे ।