मंच पर गूंजा सत्य–साहस–संघर्ष का संदेश
हातोद। संदीप सेन। हातोद में आयोजित देपालपुर विधानसभा स्तरीय पत्रकार मिलन समारोह पत्रकारिता जगत के लिए इतिहास रचने वाला सिद्ध हुआ, जिसमें वरिष्ठ पत्रकारों, जनप्रतिनिधियों और सामाजिक अग्रजों ने निष्पक्ष एवं साहसिक पत्रकारिता के मूल्यों को मजबूत करने का संकल्प दोहराया। हातोद स्थित विश्राम गृह में मां सरस्वती की आराधना के साथ प्रारंभ हुए इस भव्य आयोजन में वरिष्ठ पत्रकार जीतेंद्र (जीतू) सोनी, योगेंद्र जोशी, भाजपा जिला अध्यक्ष श्रवणसिंह चावड़ा, इंदौर भाजपा नगर उपाध्यक्ष भूपेंद्रसिंह केसरी, हातोद तहसीलदार लोकेश आहूजा, वरिष्ठ पत्रकार राजकुमार शिंदे, वरिष्ठ समाजसेवी सत्यनारायण आजाद सहित कई विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान देपालपुर प्रेस क्लब हातोद इकाई द्वारा अतिथियों को मोतियों की माला, दुपट्टा डालकर और शील्ड देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि जीतू सोनी ने अपने संबोधन में निष्पक्ष पत्रकारिता की चुनौतियों को रेखांकित करते हुए कहा कि सत्य की राह कठिन जरूर होती है, लेकिन उसकी विजय अवश्य होती है। उन्होंने बताया कि भ्रष्ट तत्वों द्वारा मानहानि दावे और लीगल नोटिस पत्रकारों को डराने का हथियार बन चुके हैं, परंतु एविडेंस आधारित पत्रकारिता किसी भी दबाव से बड़ी होती है। वरिष्ठ पत्रकार योगेंद्र जोशी ने कहा कि यदि पत्रकार के पास पुख्ता प्रमाण हैं, तो उसे किसी भी प्रभाव या धमकी से विचलित होने की आवश्यकता नहीं। वहीं इंदौर भाजपा नगर उपाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह केसरी ने वर्तमान मीडिया पर उठते सवालों का जिक्र करते हुए कहा कि खबर की विश्वसनीयता बनाए रखना आज सबसे बड़ी जिम्मेदारी बन गई है, क्योंकि सुबह प्रसारित खबरें शाम तक खंडित हो जाती हैं। वरिष्ठ समाजसेवी सत्यनारायण आजाद ने ग्रामीण पत्रकारों की पीड़ा बताते हुए कहा कि शहरी पत्रकारों की अपेक्षा ग्रामीण पत्रकार संसाधनों और पहुंच के अभाव में अधिक शोषण झेलते हैं, इसलिए संगठन को सबसे पहले इनकी आवाज को मजबूत करना चाहिए। हातोद तहसीलदार लोकेश आहूजा ने पत्रकारों के हित में शासन–प्रशासन की भूमिका को स्पष्ट करते हुए कहा कि “आज का समय पत्रकारों के लिए सबसे चुनौतीपूर्ण है। कई बार सीमित संसाधनों, समय की कमी और सामाजिक दबाव के बीच भी पत्रकार जनसरोकारों को प्राथमिकता देते हुए अपनी जिम्मेदारियां पूरी करते हैं। प्रशासन का दायित्व है कि ऐसे प्रत्येक पत्रकार को पूर्ण सहयोग मिले।” उन्होंने कहा कि “फील्ड में काम करते समय सूचना प्राप्त करने, तथ्य जुटाने या किसी सरकारी दस्तावेज की आवश्यकता होने पर पत्रकारों को अनावश्यक बाधाओं का सामना न करना पड़े, इसके लिए तहसील प्रशासन सदैव तत्पर रहेगा। पत्रकार यदि किसी भी प्रकार की दिक्कत या दबाव का सामना करते हैं तो वे बिना हिचक सीधे हमसे संपर्क करें। निष्पक्ष पत्रकारिता लोकतंत्र की बुनियाद है और इसे मजबूत करना हम सभी की साझा जिम्मेदारी है।” इसी अवसर पर बेटमा इकाई के संरक्षक केदार पंड्या, बेटमा इकाई अध्यक्ष अनिल बाजपेयी एवं वरिष्ठ पत्रकार अजय जैन और साथियों द्वारा मुख्य अतिथि जीतू भाई सोनी का जन्मदिन केक काटकर हर्षोल्लास से मनाया गया। कार्यक्रम में देपालपुर प्रेस क्लब हातोद इकाई की नई कार्यकारिणी की भी घोषणा की गई, जिसमें पुष्पेंद्र कुमार मिश्रा को अध्यक्ष, अभिजीत राठौर को संरक्षक, वरिष्ठ पत्रकार अरुण जैन को मार्गदर्शक और राजू पाल को सचिव बनाया गया। मुख्य देपालपुर प्रेस क्लब अध्यक्ष संदीप सेन ने नई टीम को जिम्मेदारी सौंपते हुए संगठन को मजबूत बनाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम का संचालन सुंदरलाल हाड़ा ने प्रभावी रूप से किया, जबकि आभार राजू पाल ने व्यक्त किया। कार्यक्रम में गौतमपुरा, बेटमा एवं देपालपुर क्षेत्र के अनेक पत्रकार, सामाजिक कार्यकर्ता और जनप्रतिनिधि बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। यह आयोजन हर स्तर पर एक ऐसे पत्रकारिता संगोष्ठी के रूप में दर्ज हुआ, जिसने न केवल पत्रकारों की समस्याओं और चुनौतियों को सामने रखा, बल्कि संगठन को नई ऊर्जा, नई दिशा और नई सोच भी प्रदान की।








