कूनो नेशनल पार्क में कल आएंगे मुख्यमंत्री

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

शिवपुरी। रंजीत गुप्ता। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 4 दिसंबर को कूनो नेशनल पार्क पहुंचकर तीन चीतों को खुले जंगल में रिलीज करेंगे। कार्यक्रम की तैयारियों को परखने आज कलेक्टर अर्पित वर्मा और एसपी सुधीर अग्रवाल ने हेलीपेड, अहेरा गेट व रिलीज प्वाइंट का निरीक्षण किया।

इस दौरान शिवपुरी कलेक्टर रविन्द्र चौधरी, एसपी अमन सिंह राठौड़ सहित जिले के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। दोनों जिलों के प्रशासन और पुलिस अधिकारियों ने संयुक्त रूप से सुरक्षा और अन्य व्यवस्थाओं की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री की उपस्थिति को देखते हुए वन विभाग और प्रशासन ने सभी व्यवस्थाओं को अंतिम रूप देने की प्रक्रिया तेज कर दी है।