अनूपपुर: विधानसभा अनूपपुर में ‘सांसद खेल महोत्सव 2025 का भव्य आयोजन

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

विधानसभा अनूपपुर में ‘सांसद खेल महोत्सव 2025 का भव्य आयोजन

अनूपपुर। शहडोल संसदीय क्षेत्र अंतर्गत सांसद खेल महोत्सव 2025 का आयोजन अनूपपुर विधानसभा क्षेत्र में प्रारंभ हुआ। फिट इंडिया और खेलो इंडिया अभियान को जन–जन तक पहुँचाने के उद्देश्य से विधानसभा अनूपपुर में सांसद खेल महोत्सव 2025 का भव्य आयोजन किया गया। यह महोत्सव 21 सितंबर से 21 दिसंबर 2025 तक चलने वाला है, जिसमें क्षेत्रभर के युवा खिलाड़ियों को विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेने का अवसर मिलेगा।यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी के फिट इंडिया आंदोलन और खेलो इंडिया जैसी राष्ट्रीय पहल से प्रेरित होकर आयोजित किया गया है। मोदी जी की भावना के अनुरूप स्वस्थ, मजबूत और अनुशासित भारत के निर्माण की दिशा में यह महोत्सव पूरे अनूपपुर विधानसभा में उत्साह का वातावरण पैदा कर रहा है।तीन माह तक चलने वाला यह महोत्सव एथलेटिक्स, कबड्डी, वॉलीबॉल, क्रिकेट, इंडोर गेम्स तथा स्थानीय पारंपरिक खेलों को शामिल करता है, जिससे विधानसभा के ग्रामीण एवं शहरी खिलाड़ियों को उत्कृष्ट मंच मिल रहा है।कार्यक्रम आयोजकों का कहना है कि यह आयोजन अनूपपुर विधानसभा में खेल संस्कृति को नई ऊँचाई देने, युवाओं में फिटनेस की भावना विकसित करने और प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने का एक महत्वपूर्ण कदम है। स्थानीय युवाओं और नागरिकों में इस आयोजन को लेकर भारी उत्साह देखा गया।h
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र सोनी व कार्यक्रम की अध्यक्षता अनूपपुर भाजपा मंडल अध्यक्ष शिवरतन वर्मा द्वारा की गई। कार्यक्रम में भाजपा जिला आईटी प्रभारी सीलू त्रिपाठी ,युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष बृजेश चतुर्वेदी,युवा मोर्चा जिला मंत्री प्रदीप मिश्रा ,युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष प्रियम शुक्ला ,सत्यम पांडेय ,विवेक यादव, क्रीड़ा भारती के प्रांत मंत्री डॉ. राकेश त्रिपाठी सहित अन्य कार्यकर्ता, पदाधिकारी, स्थानीय नागरिक एवं खेल प्रतिभागी उपस्थित रहे।