भारतीय बाल अकादमी ने चलाया जागरूकता अभियान
शिवपुरी। रंजीत गुप्ता। शिवपुरी में इस समय बाल अधिकार सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में भारतीय बाल अकादमी प्रति बर्ष 14 नवंबर से 20 नवंबर तक बाल अधिकार सप्ताह का आयोजन करती है। इसी के तारतम्य में बाल अकादमी शाखा शिवपुरी द्वारा माध्यमिक विद्यालय शिवपुरी में बाल अधिकार दिवस मनाया गया।
कार्यक्रम में डॉ निसार अहमद (अध्यक्ष, बाल अकादमी शिवपुरी), डॉ शम्मी जैन प्रोफेसर शासकीय एसआरवीएस मेडिकल कॉलेज डॉ राजेन्द्र पवैया मेडिकल कॉलेज, डॉ विवेक धाकड बाल रोग बिशेषज्ञ जिला चिकित्सालय शिवपुरी, श्री मुकेश गौतम, शिक्षकगण, प्रधाना आचार्य श्रीमति ज्योति रानी जैन, श्रीमति रश्मि श्रीवास्तव, श्रीमति अराधना, श्रीमति अर्चना शर्मा छात्र व छात्राएं उपस्थित थे।
इस मौके पर डॉ निसार अहमद ने विस्तार पूर्वक छात्रों को बाल अधिकारों के बारे में जैसे कि जीवन जीने का एवं समग्र विकास का अधिकार, सुरक्षा का अधिकार, हर तरह की हिंसा, दुर्व्यवहार, शोषण, हानिकारक कार्यों से बच्चों की सुरक्षा, स्वच्छता एवं साफ वातावरण प्रदाय करने का अधिका भाग लेने का अधिकार, परिवार के साथ रहने एवं पूर्ण देख भाल का अधिकार, स्वयतत्ता
का अधिकार, अपने विचारों की अभिव्यक्ति धर्म पालन, एवं किसी प्रकार, उत्पीडन एवं अमानवीय व्यवहार से सुरक्षा की अधिकार,
डा शम्मी जैन बाल सुरक्षा नियम और किशोर न्याय अधिनियम के बारे में जानकारी दी। डॉ राजेन्द्र पवैया ने गुडटच और बैड यच के बारे में बच्चों को समझाया।








