क्रियान्वयन रणनीति प्रारंभ
देपालपुर। संदीप सेन। मुख्यमंत्री वृंदावन ग्राम योजना के अंतर्गत जनपद पंचायत देपालपुर के ग्राम पंचायत बनेडिया का चयन होने के बाद ग्राम को आदर्श एवं विकसित मॉडल ग्राम के रूप में विकसित करने के उद्देश्य से प्रशासनिक स्तर पर ठोस पहल शुरू कर दी गई है। योजना के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु जनपद स्तरीय अनुश्रवण समिति का गठन किया गया है, जिसमें एसडीएम अध्यक्ष तथा जनपद सीईओ सचिव के रूप में दायित्व निभाएंगे। समिति में सहायक यंत्री, पीएचई एसडीओ तथा सभी खंड स्तरीय विभागों के अधिकारी सदस्य के रूप में शामिल किये गए हैं, जिससे विभागीय समन्वय और समयबद्ध कार्य सुनिश्चित हो सके। गुरुवार को जनपद सीईओ के कक्ष में सभी विभागों के अधिकारियों की महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में सभी विभागों से अपेक्षित सुझाव आमंत्रित किए गए कि मुख्यमंत्री वृंदावन ग्राम योजना के अंतर्गत ग्राम पंचायत बनेडिया में कौन-कौन से विकास एवं जनकल्याण संबंधी कार्य उनके विभागीय दायित्वों के तहत किए जा सकते हैं। बैठक में जनपद सीईओ कुसुम मंडलोई, जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि गुमानसिंह पंवार, महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी अनिता जोशी, मुख्य ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ. वंदना केसरी, वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी जितेंद्र चारेल, पशु चिकित्सक डॉ. रामकेश यादव, खंड पंचायत अधिकारी राजेंद्र खरे, मनरेगा कार्यक्रम अधिकारी राजेंद्र गांगले, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी माधवसिंह बामनिया, पीएचई एसडीओ एवं अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में यह सहमति बनी कि ग्राम बनेडिया में सामुदायिक अवसंरचना विकास, स्वास्थ्य एवं चिकित्सा सेवाएँ, शिक्षा एवं डिजिटल साक्षरता, पेयजल एवं स्वच्छता, कृषि एवं पशुपालन संवर्धन, महिला-बाल विकास, पर्यावरण संरक्षण एवं रोजगार संवर्धन सहित बहुआयामी कार्य योजनाबद्ध रूप से संचालित किए जाएंगे।
सभी विभागों को निर्देशित किया गया कि वे शीघ्र ही अपने-अपने विभागीय प्रस्ताव, संभावित कार्यक्षेत्र एवं समयसीमा सहित विस्तृत सुझाव प्रस्तुत करें, जिनको आधार बनाकर ग्राम बनेडिया के लिए व्यापक कार्ययोजना (एक्शन प्लान) तैयार की जाएगी। अधिकारियों ने आश्वस्त किया कि योजना के अंतर्गत ग्राम बनेडिया को समग्र और सतत विकास के मानकों पर अग्रसर किया जाएगा तथा सभी विभाग सहयोगपूर्ण, पारदर्शी और लक्ष्य आधारित कार्यप्रणाली के साथ परिणाममूलक क्रियान्वयन सुनिश्चित करेंगे। “बनेडिया ग्राम को मॉडल ग्राम के रूप में विकसित करना लक्ष्य नहीं, संकल्प है”।








