भगवान बिरसा मुंडा 150वी जयंती पर 15 स्थानों पर स्वास्थ्य शिविर लगा
– मरीजों को मिला नि:शुल्क इलाज व दवाएं
शिवपुरी। रंजीत गुप्ता। शिवपुरी जिले में शनिवार को जनजातीय गौरव दिवस एवं भगवान बिरसा मुंडा जी की 150 वी जयंती पर स्वास्थ्य सेवा यात्रा का आयोजन किया गया जिसके अंतर्गत शिवपुरी जिले में 15 सेवा बस्तियों में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाए गए। यह स्वास्थ्य शिविर एनएमओ (नेशनल मेडिकोज ऑर्गेनाइजेशन) शिवपुरी इकाई एवं सेवा भारती के सहयोग एवं समन्वय से आयोजित किए गए। शिविर एनएमओ (नेशनल मेडिकोज ऑर्गेनाइजेशन) डॉ. आशुतोष चौऋषि ( अध्यक्ष), डॉ. संजय ऋषिश्वेशर( संरक्षक), डॉ. अनंत राखोंडे ( सह संरक्षक), डॉ. पंकज शर्मा (सचिव) के कुशल मार्गदर्शन में आयोजित किए गए।
जिले में 15 सेवा बस्तियों में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाए गए, साथ ही साथ जागरूकता अभियान एवं निशुल्क दवाईया वितरित की गयी. स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ श्रीमंत राजमाता विजयराजे सिंधिया हॉस्पिटल में भारत माता, भगवान धन्वंतरि एवं स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर हृरूह्र एवं सेवा भारती के पदाधिकारियों ने माल्यार्पण कर एवं विश्वास राठौर ने मन्त्र के साथ की, तत्पश्चात शिवम शर्मा मध्यभारत प्रांत विद्यार्थी प्रमुख ने अधिकारी परिचय कराया।
इसके बाद शिवपुरी इकाई से डॉ. संजय ऋषिश्वेशर ( संरक्षक) ने राष्टीय, क्षेत्रीय एवं प्रान्त स्तर पर चलने वाली सेवा यात्राओं एवं स्वास्थ्य शिबिर के प्रारूप के बारे में बताया, डॉ. ज्योति शुक्ला ( सह-सचिव) ने भगवान बिरसा मुंडा के बारे में छात्रों को संबोधित किया एवं समाज को उनसे क्या सीखना चाहिए ये भी बताया। डॉ. राजेंद्र पवैया ( सदस्य) ने ओम बंसल , मुकेश जी, नरेंद्र सेवा भारती , अन्य अतिथिगण एवं सभी चिकित्सक और छात्रों का इस पुनीत एवं सेवा कार्य में आने एवं सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। अंत में भोला मेहता ने कल्याण मन्त्र के साथ उद्धाटन सत्र का समापन किया. इसके बाद सभी बरिष्ठ चिकित्सक एवं मेडिकल छात्र सेवा बस्ती में शिबिर के लिए प्रस्थान किया। स्वास्थ्य शिविर शिवपुरी जिले की 15 सेवा बस्तियों में लगाए गए। जिनमें कुल लाभार्थियों की संख्या लगभग 1178 रही जिनमें कुल 352 पुरुष, 589 महिलाएं एवं 237 बच्चे शामिल रहे।








