अमरकंटक स्थित सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय करेगा अपना प्रदर्शन आईआईटी दिल्ली में

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमरकंटक।  श्रवण कुमार उपाध्याय। मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली / पवित्र नगरी अमरकंटक स्थित सरस्वती शिशु उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अब अपनी उपलब्धियों का प्रदर्शन देश की प्रतिष्ठित संस्थान आई आई टी दिल्ली में करने जा रहा है । विद्यालय में संचालित शिक्षा एवं सर्वांगीण विकास के साथ-साथ विज्ञान एवं नवाचार के क्षेत्र में यह उपलब्धि अत्यंत गौरवपूर्ण मानी जा रही है ।

विद्यालय में भारत सरकार द्वारा स्थापित अटल टिंकरिंग लैब (ATL) के माध्यम से छात्र-छात्राएं लगातार नवाचार कर रहे हैं । रोबोटिक किट , छोटे-छोटे प्रोजेक्ट मॉडल तथा वैज्ञानिक प्रयोगों के माध्यम से विद्यार्थी अपनी रचनात्मक प्रतिभा को निखार रहे हैं ।

सत्र 2025-26 में विद्यालय ने विज्ञान नवाचार के क्षेत्र में अनेक उपलब्धियाँ दर्ज की हैं । 29वें युवा उत्सव में विद्यालय ने जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त कर अनूपपुर जिले का विशेष प्रतिनिधित्व किया । इसके बाद विद्यालय के छात्रों ने विद्यालय स्तर , जिला स्तर , विभागीय स्तर , प्रांत स्तर एवं क्षेत्रीय स्तर तक अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया ।

वर्तमान में चल रही राष्ट्रीय स्तर की टेक्टॉन प्रतियोगिता में पूरे देश से चयनित 100 मॉडलों में विद्यालय के कक्षा 11वीं के छात्र भैया प्रतीक पाण्डेय का मॉडल चयनित हुआ है । उनका प्रोजेक्ट 17 से 21 नवंबर तक आई आई टी दिल्ली में प्रदर्शित किया जाएगा । यह न केवल विद्यालय बल्कि अमरकंटक , अनूपपुर जिला और मध्य प्रदेश के लिए गर्व का विषय है ।

विद्यालय के ATL प्रभारी शिक्षक बलराम साहू ने बताया कि नीति आयोग की गाइडलाइन के अनुसार सभी प्रोजेक्ट छात्र-छात्राओं के माध्यम से तैयार कराए जाते हैं , जिन्हें आवश्यकता अनुसार सोशल मीडिया और यूट्यूब पर भी प्रस्तुत किया जाता है ।

विद्यालय के प्राचार्य बृज किशोर शर्मा ने कहा कि इस लैब का लाभ नगर के अन्य विद्यालय भी उठा रहे हैं । आत्मनिर्भर भारत अभियान की दिशा में यह लैब बच्चों के भीतर नवाचार और तकनीकी समझ विकसित करने में महत्वपूर्ण योगदान दे रही है । भविष्य में यही छोटे-छोटे प्रयोग बड़े वैज्ञानिक प्रोजेक्ट का रूप लेंगे ।

विद्यालय की प्रबंध समिति की अध्यक्षा श्रीमती बबीता सिंह , व्यवस्थापक सुमित चौकसे , समस्त सदस्य एवं शिक्षकगणों ने भैया प्रतीक पांडेय को हार्दिक बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं ।