केंद्रीय विद्यालय में बाल दिवस पर हुई कबड्डी व रस्साकशी प्रतियोगिता

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय आईटीबीपी केंद्र में मना बाल दिवस

– इन प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक लिया भाग लिया और अपने उत्कृष्ट खेल कौशल का प्रदर्शन किया

शिवपुरी। रंजीत गुप्ता। शिवपुरी में जिला मुख्यालया पर स्थित पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय आईटीबीपी केंद्र में बाल दिवस उत्साह के साथ मनाया गया। इस दौरान बाल दिवस के मौके पर कबड्डी और रस्साकशी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यार्थियों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया। अच्छा प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।
केंद्रीय विद्यालय आईटीबीपी शिवपुरी में बाल दिवस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि प्राचार्या श्रीमती पुनीता ज्योति रहीं। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। बाल दिवस के अवसर पर खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिनमें कबड्डी तथा रस्साकशी की प्रतियोगिताएँ प्रमुख आकर्षण रहीं। इन प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपने उत्कृष्ट खेल कौशल का प्रदर्शन किया। दर्शक दीर्घा में विद्यार्थियों और शिक्षकों ने खेलों का आनंद लिया और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम को आयोजित करवाने में विद्यालय के खेल शिक्षक अर्पित सचान एवं खेल प्रशिक्षक संजय सिंह चौहान की विशेष भूमिका रही ।
कार्यक्रम के अंत में प्राचार्या पुनीता ज्योति ने विद्यार्थियों को बाल दिवस की शुभकामनाएं दीं और उन्हें कठिन परिश्रम, अनुशासन तथा सच्चाई के मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी। विजेता टीमों को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। यह बाल दिवस समारोह न केवल आनंद और उल्लास से भरपूर रहा, बल्कि विद्यार्थियों में खेल भावना, सहयोग तथा नेतृत्व कौशल को भी प्रोत्साहित करने वाला साबित हुआ।