राज्य स्तरीय शूटिंग प्रतियोगिता में आबकारी उप निरीक्षक तीर्थराज ने जीता गोल्ड

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

25 मीटर स्टेन्डर्ड पिस्टल संवर्ग में अव्वल स्थान हासिल किया

शिवपुरी। रंजीत गुप्ता। शिवपुरी राइफल एशोसिएशन के सदस्य डॉ तीर्थराज भारद्वाज ने इंदौर में आयोजित 28 वी राज्य स्तरीय शूटिंग प्रतियोगिता में गोल्ड मैडल अर्जित किया है। डॉ भरद्वाज आबकारी विभाग में उप निरीक्षक के पद पर शिवपुरी में पदस्थ हैं। इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रदेश भर की राइफल एसोसिएशन के सदस्यों ने भाग लिया। 25 मीटर स्टेन्डर्ड पिस्टल संवर्ग में डॉ भारद्वाज ने सभी प्रतिभागियों को पीछे छोड़ते हुए अव्वल स्थान अर्जित कर गोल्डमेडल हासिल किया है। शिवपुरी शूटिंग एकेडमी के कोच हनी जाट के कुशल मार्गदर्शन में शिवपुरी के निशानेबाज लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। डॉ भारद्वाज की इस उपलब्धि पर इष्ट मित्रों ने बधाई दी है।