अमरकंटक। श्रवण उपाध्याय। अमरकंटक – मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली/पवित्र नगरी अमरकंटक के मुख्य मार्ग पर पुलिस थाना और पेट्रोल पंप के सामने लंबे अर्से से यह सड़क के बीच खड़े तीन विद्युत पोल पिछले 7–8 वर्षों से दुर्घटनाओं का कारण बने हुए हैं । छत्तीसगढ़ और उत्तर प्रदेश को जोड़ने वाले इस महत्वपूर्ण स्टेट हाईवे पर रोजाना सैकड़ों पर्यटक और तीर्थयात्री गुजरते हैं , लेकिन इन पोलों के कारण जानलेवा खतरा बना रहता है ।
जानकारी के अनुसार , करीब 7–8 वर्ष पूर्व नगर परिषद अमरकंटक ने हुडको कंपनी के सहयोग से लगभग 5 करोड़ रुपये की लागत से सड़क निर्माण शुरू किया था । मगर कार्य अधूरा रह जाने के चलते ये पोल सड़क के बीच ही रह गए । बरसात और रात के समय इनकी दृश्यता बेहद कम हो जाती है , जिससे हादसों की आशंका बढ़ जाती है ।
स्थानीय नागरिकों और व्यापारियों ने लंबे समय से इस समस्या पर चिंता जताई है । उनका कहना है कि प्रशासन को तुरंत इन पोलों को हटाकर सुरक्षित स्थान पर स्थानांतरित करना चाहिए और अधूरा सड़क निर्माण कार्य पूरा करना चाहिए । समय रहते कार्रवाई न हुई तो यह लापरवाही किसी बड़े हादसे में बदल सकती है , जिससे अमरकंटक की छवि पर भी आंच आ सकती है । प्रशासन इस ओर गंभीरता से ध्यान दे ।