सेवाभारती सहरिया वनवासी छात्रावास में बनेगा भोजनालय

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

विधायक ने दी निर्माण हेतु 13.30 लाख की राशि

– भूमिपूजन एवं नवीन छात्रों का प्रवेश कार्यक्रम संपन्न हुआ

शिवपुरी। रंजीत गुप्ता। शिवपुरी में सेवा भारती छात्रावास में नवीन भोजनालय निर्माण के लिए रविवार को भूमि पूजन एवं शिक्षा सत्र 2025-26 में छात्रों का प्रवेश कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिवपुरी विधायक देवेंद्र जी जैन, मुख्य वक्ता विभाग संघ चालक डॉ गोविंद सिंह, वरिष्ठ स्वयंसेवक विशिष्ट अतिथि रमेश गुप्ता, अध्यक्षता हरज्ञान प्रजापति जिला सेवा प्रमुख एवं छात्रावास समिति अध्यक्ष रहे।
कार्यक्रम का आरंभ सर्वप्रथम आचार्य शंभू पाठक द्वारा मांगलिक पूजन – हवन संपन्न करवाया गया। हवन के यजमान सुरेश पाण्डेय, दिलीप जी वर्मा, दाताराम प्रजापति, ओम बंसल, महिम भारद्वाज द्वारा सपत्नीक शुभ आहुतियां दी गईं। तत्पश्चात भोजनालय भवन निर्माण कार्य हेतु भूमिपूजन माननीय अतिथियों द्वारा किया गया। शिवपुरी विधायक द्वारा भोजनालय निर्माण हेतु 13.30 लाख की राशि सेवा भारती को वितरित की जा चुकी है। सभी सम्माननीय अतिथियों के साथ जिला संघचालक राजेश गोयल, तथा नगर सह संघ चालक प्रमोद पाण्डेय, ओम बंसल, अध्यक्ष जिला सेवा भारती द्वारा भोजनालय भवन निर्माण हेतु मंत्रोच्चारण के साथ भूमि पूजन किया।
इस अवसर पर विभाग समन्वयक अर्जुन सिंह दांगी व छात्रावास अधीक्षक मुकेश जी कर्ण सहित नगर सेवा भारती, जिला सेवा भारती के प्रमुख पदाधिकारी गण उपस्थित रहे। इसके पश्चात सभी छात्रों को अतिथियों के कर कमलों से पठन सामग्री वितरित की गई। इस अवसर पर शिवपुरी विधायक ने कहा कि सेवा भारती संस्थान निश्चित ही एक अच्छा और श्रेष्ठ कार्य कर रही है मैं हमेशा से ही इसी शहर की सेवा में रहा हूं यह सभी मेरे अपने हैं और मैं हमेशा सेवा भारती का सहयोग करता रहूंगा। मुख्य वक्ता डॉ गोविंद सिंह जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि संघ ने 1925 से आज तक हमेशा से ही सेवा कार्य किया है। संघ के सात प्रकल्पों में से एक सेवा भारती की स्थापना सन 1989 में की गई। सेवा भारती द्वारा शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वावलंबन, समरसता तथा आपदा प्रबंधन को लेकर निरंतर कार्य किया जा रहे हैं। इसी क्रम में हमारे इस छात्रावास से पढ़ कर 426 छात्र निकले हैं, जिनमें से 54 छात्र शासकीय सेवाओं में रहकर समाज की मुख्य धारा से जुड़े हैं। यहां पढ़ने वाले सभी छात्रों के लिए जनसहयोग से ही छात्रावास संचालन की व्यवस्थाएं की जाती हैं। सेवा भारती का यह श्रेष्ठ कार्य ऐसे ही आगे बढ़ता रहे, इसके लिए सेवा भारती परिवार सभी नगर वासियों से आग्रह करता है कि वह इस पुनीत कार्य में अपना सहयोग तन मन धन से प्रदान करें। आभार प्रदर्शन छात्रावास समिति अध्यक्ष हरज्ञान प्रजापति द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन छात्रावास समिति सदस्य विनीता जैन द्वारा किया गया। सभी अतिथियों का परिचय छात्रावास समिति के सचिव पुनीत भसीन द्वारा कराया गया।