निर्वाचन आयोग के निर्देश पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण शुरू, बीएलओ को मास्टर ट्रेनर ने दी ट्रेनिंग

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

सर्वे करना, फार्म न. 6, 7 एवं 8 की जानकारी, बीएलओ एप के माध्यम से भरना बताया गया

– प्रधानमंत्री एक्सीलेंस शासकीय माधवराव सिंधिया स्नात्कोत्तर महाविद्यालय में हुआ प्रशिक्षण

शिवपुरी। रंजीत गुप्ता। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार प्रधानमंत्री एक्सीलेंस शासकीय माधवराव सिंधिया स्नात्कोत्तर महाविद्यालय शिवपुरी में विधानसभा क्षेत्र 25-शिवपुरी में नियुक्त कुल 294 बीएलओ तीन दिवसीय प्रशिक्षण जारी है। यह प्रशिक्षण 7 जुलाई से 9 जुलाई तक चलेगा।
प्रशिक्षण के दौरान 100 बीएलओ मतदान केन्द्र क्रमांक 101 से 200 तक के बीएलओ का प्रशिक्षण निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी अनुपम शर्मा एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी सिद्धार्थ भूषण शर्मा के निर्देश में मास्टर ट्रेनर गजेन्द्र सक्सेना, राकेश शाक्य, राजीब दुबे, राघवेन्द्र गर्ग, चैतन्य राजपूत, धम्मदीप बौद्ध, एईजीएम राजवीर सिंह यादव, सहायक प्रोग्रामर रोहित कुमार थामस, डाटा एन्ट्री ऑपरेटर हरिन्द्र प्रजापति, निर्वाचन शाखा प्रभारी संजय दुबे एवं ऋषभचंद जैन उपस्थित रहे।
प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर द्वारा भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, फेसबुक को बी.एल.ओ. से फोलो करवाया गया। प्रशिक्षण में विशेष गहन पुनरीक्षण एवं आयोग द्वारा प्रदत्त पी.पी.टी. द्वारा प्रोजेक्टर के माध्यम से मास्टर ट्रेनर द्वारा हाउस टू हाउस सर्वे करना, फार्म न. 6, 7 एवं 8 की जानकारी, बी.एल.ओ. एप के माध्यम से भरना आदि का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण उपरांत बी.एल.ओ. का ग्रुप बनाकर उपस्थिति दर्ज की एवं 30 प्रश्नों के उत्तर का जबाव ऑनलाइन दर्ज किया गया।