सोन नदी के खैरा घाट की पुल लिंक रोड का कर रही इंतज़ार
सीधी। प्राप्त जानकारी के अनुसार खैरा घाट में बनी पुल वर्षों से लिंक रोड़ की वॉट जोह रही है ,चुरहट विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत हनुमानगढ़ से रामपुर नैकिन की दूरी कम करने के लिए वर्षों पूर्व खैरा घाट में सोन नदी पर पुल निर्माण कराया गया है पुल का निर्माण पूर्ण हो चुका है लेकिन आज तक लिंक रोड का निर्माण नहीं कराया गया है जिससे यात्रियों के आवागमन में काफी सारी बाधाएं आती है और यात्रियों को 40 किलोमीटर का चक्कर लगा कर रामपुर नैकिन जाना पड़ता है खैरा और डिठौरा पार लिंक रोड न होने के कारण यात्री दो पहिया वाहन से जाते भी हैं तो रेतीली गली होने के कारण रोज गिरते पड़ते आते जाते हैं बरसात ऋतु हैं काफी समस्या होती है आने जाने में उसमें भी अंदेशा है कि कभी बड़ा हादसा हो सकता है हनुमानगढ़ अंचल के लोगों की मांग है कि प्रशासन जल्दी से जल्दी लिंक रोड का निर्माण करवाए क्षेत्र के ही युवा समाजसेवी राम नारायण विश्वकर्मा हनुमानगढ़ ने कहा है कि एक तरफ सरकार की मंशा है कि आवागमन सुगम हो और सुगम करने के लिए पुल निर्माण करवाया गया है लेकिन जब लिंक रोड नहीं बनेगी तो आवागमन सुगम कैसे होगा जिले के नेता जनप्रतिनिधी अधिकारी लोग बीच बीच में जनता को ठगने का प्रयास करते रहते हैं कि जल्दी ही रोड में काम लगेगा पुल में जाकर फोटो खिंचवाकर चले जाते हैं लेकिन आजतक एक गाड़ी मुरुम तक नहीं गिरी रोड बनाने के नाम पर यात्रियों को आवागमन की काफी समस्या हो रही है बरसात में और ज्यादा समस्या हो रही है आपके समाचार के माध्यम से प्रशासन और जनप्रतिनिधियों से एवं माननीय मुख्यमंत्री महोदय से मांग है कि जल्दी से जल्दी लिंक रोड का निर्माण करवाया जाय जिससे यात्रा सुगम हो सके ।