पर्यावरण संरक्षण संवर्धन के नाम पर पेड़ो के साथ खिलवाड़

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

नगर पालिका नही दे रही कोई ध्यान

पर्यावरण संरक्षण संवर्धन कहां रहा

एक वृक्ष 100 पुत्र समान का नारा भी बेमानी

अमरकंटक। श्रवण उपाध्याय। – मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली / पवित्र नगरी अमरकंटक में व्यवसायी अपने कार्यों का प्रचार प्रसार करने हेतु कोई कोर कसर नहीं छोड़ते । अमरकंटक क्षेत्र में अधिकतर प्रचार सामग्री का बोर्ड , फ्लेक्स आदि को लगाने व टांगने के लिए हरे भरे वृक्षों का उपयोग खूब मात्रा में किया जा रहा है । इन वृक्षों पर निर्ममता के साथ मोटे मोटे लोहे के कील को ठोककर तथा लोहे का तार बांधकर प्रचार सामग्रीयो और बड़े बैनर पोस्टर लगाते एवं बांधते हैं ।
कुछ अन्य लोगों द्वारा वृक्षों में रस्सी और तार से तोरण तथा पताका आदि बांधते हैं , इससे वृक्षों की संरचना एवं अन्य गतिविधिया प्रभावित व बाधित होती हैं ।

इस तरह की कार्यगतिविधियों को देखते हुए लगता है कि शासन प्रशासन के नारा स्लोगन महज दिखावा एवं कार्यक्रमों में बोलने तक सीमित हो गया है । पर्यावरण वृक्षों के संरक्षण संवर्धन का यह नारा बेमानी हो गया है जिसमें एक वृक्ष सौ पुत्र समान कहा और बताया जाता है । लोग वृक्षों को अपने हित साधन एवं लाभार्जन के लिए उपयोग कर प्रचार प्रसार हेतु निर्ममता से कील ठोककर , तार बांधकर वृक्षों पर बोर्ड टांगते व लगाते हैं ।
यह धार्मिक तीर्थ स्थल है , आध्यात्मिक केंद्र है , ऐसे पवित्र तीर्थ स्थल के पेड़ पौधों पर इस तरह का कृत्य क्या सही है । आप इन मार्गो पर देख सकते है जालेश्वर से अमरकंटक नगर तक , कबीर चबूतरा से अमरकंटक नगर तक एवं सोनमूड़ा , माई की बगिया जाने वाले मार्ग के सैकड़ो विभिन्न प्रजातियों के पेड़ पौधों में व्यवसाईयों द्वारा प्रचार बोर्ड लगाए व टांगे हुए है । लोगों का कहना है कि वृक्ष हमे प्राण वायु , ऑक्सीजन देते है । ऐसे में वृक्ष सूखते भी है
जिला प्रशासन और स्थानीय प्रशासन तथा वन विभाग एवं पुलिस प्रशासन इस दिशा में कोई ठोस कदम उठाएगा ।
अमरकंटक फॉरेस्ट रेंजर व्ही के श्रीवास्तव ने कहा कि यह उचित नहीं है हटवाना चाहिए ।

इनका कहना है। 

नगर पालिका सीएमओ  कहा कि लगे प्रचार बोर्डो को हटवाया जाएगा साथ ही वृक्षों में लगे कील,तार हटाया जाकर समझाइश बाद कार्यवाही की जावेगी ।

चैन सिंह परस्ते, सीएमओ, अमरकंटक नगर परिसद।