



विश्व पर्यावरण दिवस पर हरियाली बढ़ाने का संदेश
नेशनल मेडिकोज ऑर्गेनाइजेशन का अभियान
शिवपुरी। रंजीत गुप्ता। नेशनल मेडिकोज ऑर्गेनाइजेशन की शिवपुरी इकाई ने विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर मेडिकल कॉलेज परिसर में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया।
शासकीय मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस छात्रों ने एक पौधा मां के नाम लगाकर मनाया पर्यावरण दिवस मनाया और लोगों को भी अपने घरों के आसपास व खुले मैदान पर पौधे लगाने के लिए प्रेरित किया। जिससे हरियाली बढ़े और पर्यावरण की दिशा में काम हो। इस कार्यक्रम में अस्पताल अधीक्षक डॉ आशुतोष चौऋषि ने भी पौधारोपण किया और पर्यावरण बचाने का संदेश दिया। साथ ही पानी की बर्बादी से बचने की सलाह भी दी। कार्यक्रम में एनएमओ शिवपुरी छात्र समन्वयक शिवम शर्मा, छात्र प्रमुख विकास कुशवाह, भोला मेहता, जीतेंद्र मौजूद रहे।