एक हजार फलदार पौधे लगाकर तैयार किये वृक्ष
अमरकंटक। श्रवण उपाध्याय। मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली / पवित्र नगरी अमरकंटक के कल्याण सेवा आश्रम में पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन की दिशा में अपना हाथ बढ़ाते हुए नर्मदा के उत्तर तट पर स्थित मुक्तिधाम के सामने जिला प्रशासन द्वारा दिए गए भूमि में एक हजार फलदार पौधों का रोपण गत वर्ष पर्यावरण दिवस के पावन अवसर पर किया गया था । उक्त रिक्त भूमि में सुरक्षा के दृष्टिकोण से कटीले फेंसिंग लगाकर आज भी लगे वृक्षों की सुरक्षा संरक्षण का कार्य किया जा रहा है । सभी लगाए गए पौधे पूर्णतः तीव्र गति से बढ़कर हरियाली एवं पर्यावरण की ओर अग्रसर है । बताया जाता है कि उक्त भूमि में एक हजार वृक्षों का रोपण विगत वर्ष किया गया था जो इस 1 वर्ष के दौरान जो भी पौधे गिर गए ,टूट गए या नष्ट हो गए उन्हें हटाकर उस स्थल पर नए पौधे लगाए गए है । एक कर्मचारी जो की पौधों की देखभाल सुरक्षा का कार्य करता है और पानी डालना तथा वर्षा एवं शरद ऋतु में उसमें छाया की व्यवस्था करता है तथा ग्रीष्म काल में समय-समय पर पानी आदि से सिंचाई करता है साथ ही भीषण ठंड एवं पाला आदि से बचाव के कार्य हेतु निरंतर जुटा रहता है ।
उल्लेखनीय है कि कल्याण सेवा आश्रम अपनी सेवाभावी योजना के तहत कई समाजसेवी गतिविधियों में लगा रहता है तो वहीं दूसरी ओर पर्यावरण के संरक्षण संवर्धन हेतु भी अपनी सहभागिता प्रदर्शित करता है । गत वर्ष विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर कल्याण सेवा आश्रम को नियत भूमि में प्रशासन के अधिकारियों , नगर के जनप्रतिनिधियों , साधु संतों एवं समाजसेवियों ने उक्त स्थल पर वृक्षारोपण करने में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया था । एक हजार पौधों का रोपण उस समय किया गया था । आज दिनांक तक सभी पौधे हरे भरे दिख रहे हैं जो देखने योग्य हैं ।
