इंसानियत का फर्ज अदा कर निभाया मानवता का कर्तव्य गहरवार बस सर्विस भेजरी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमरकंटक थाना के आरक्षक ने निभाया देश भक्ति जन सेवा का कर्तव्य

अमरकंटक। श्रवण उपाध्याय। अमरकंटक / मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली / पवित्र नगरी अमरकंटक से कोतमा रूट पर चलने वाली गहरवार बस सर्विस भेजरी जो दोपहर को कोतमा से चलकर बुधवार रात्रि अमरकंटक पहुंचती उससे पूर्व जब यह बस अपने समयानुसार रूट पर राजेंद्रग्राम से अमरकंटक की ओर चली आ रही थी , तभी अमरकंटक से आठ किलोमीटर पहले जालेश्वर के पास मुख्य मार्ग पर बेहोशी की हालत में एक व्यक्ति जो घायल अवस्था में रोड के बीचों बीच पड़ा दिखा और उनकी स्कूटी पास ही उनके ऊपर गिरी पड़ी थी ।
गहरवार बस ड्राइवर गोलू सिंह ने स्थिति को भांपते और मानवता को सामने रख तुरंत गाड़ी रोककर बेहोश और घायल पड़े व्यक्ति लेख सिंह सांड़िया शिक्षक को ड्राइवर गोलू ,कंडक्टर शिव प्रसाद और खलासी संगम कुमार और आरक्षक संतोष मरावी ने मदद कर तुरंत उठा कर बस अंदर सीट पर बिठाया और सहारा देते हुए अमरकंटक तक बस स्टैंड लेकर आए ,जैसे ही गहरवार बस स्टैंड पहुंची वैसे ही शिक्षक के परिजन पहुंच गए और उन्हें उतार तत्काल हॉस्पिटल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए । तब तक कुछ होस आ गया था । डॉक्टर रानू प्रताप सारीवान ने जांच कर पट्टी , दवा उपरांत उन्हें अनूपपुर रेफर कर दिया गया । गहरवार बस में सफर कर रहे थाना अमरकंटक के आरक्षक संतोष मरावी ने भी तत्काल बस से उतर कर बेहोश पड़े शिक्षक को पहचान गए , उनकी मदद की और उनकी स्कूटी को चला कर थाना अमरकंटक तक लाने में सहयोग किया , इसी को कहते है देश भक्ति , जन सेवा । खबर लिखे जाने तक उनकी तबियत में कुछ सुधार बताया गया है । वे अमरकंटक के प्राथमिक शिक्षक है जो कन्या पूर्व माध्यमिक आश्रम शाला अमरकंटक में पदस्थ है और वे दो दिवसीय टाइड में ट्रेनिंग पर जाते रहे । आज वे अनूपपुर से अंतिम ट्रेनिक कर स्कूटी से अमरकंटक घर आ रहे थे तभी जालेश्वर पास यह घटना घट गई । अचानक कैसे गिरे उन्हें पता भी नहीं चला ऐसा उन्होंने बतलाया । सही समय पर गहरवार बस पहुंची जिससे शिक्षक की जान बची । गहरवार बस के सभी कर्मचारियों और आरक्षक सहित सभी सहयोगियों को उनके शिक्षक साथियों ने कोटि कोटि बधाई दि है ।