किसान ने किया आत्महत्या का प्रयास

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

खुद को तेल डालकर आग लगाने का प्रयास
ज़मीन विवाद सुलझाने प्रसासन के 4 से काट रहा था चक्कर
अनूपपुर।  गुरुवार को कलेक्टर कार्यालय में एक पीड़ित व्यक्ति के द्वारा खुद पर तेल डालकर आग लगाने का प्रयास किया गया। जिसे कलेक्टर कार्यालय में मौजूद सुरक्षा कर्मियों के द्वारा बचा लिया गया। जिसे आनंन फानन में पुलिस की मदद से जिला अस्पताल भेजा गया। जिला अस्पताल पहुंचने के बाद पीड़ित का कहना था कि उसे अपनी ही जमीन पर स्थगन आदेश मिल जाने के बाद भी कब्जाधारी उसकी जमीन पर कब्जा कर लेता है जिस बात की शिकायत पुलिस से लेकर प्रशासन और राजस्व विभाग तक के लोगों को करता है लेकिन उसकी कोई सुनवाई नहीं होती। थक हार कर पीड़ित व्यक्ति आज अपने आप को मौत के हवाले करने का प्रयास कर रहा था पीड़ित का यह प्रयास असफल तो हो गया लेकिन कहीं न कहीं प्रशासन के कार्य प्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं। आखिरकार एक कब्जाधारी बीते 4 सालों से भूस्वामी की जमीन पर कब्जा कर रहा है लेकिन भू स्वामी को आत्मदाह करने की जरूरत पड़ रही है मामला ग्राम पंचायत सकरा के रहने वाले एक बैगा समाज के व्यक्ति का है।

जिला मुख्यालय से 8 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम पंचायत सकरा के रहने वाले बट्टू बाई गोड़ का बेटा भगवान दास गोड़ आज अपनी जीवन लीला समाप्त करने का प्रयास कर रहा था जिसे सुरक्षा कर्मियों के द्वारा बचा लिया गया बाद में उसे शांति भंग करने के बाद में जिला जेल भेज दिया गया है पीड़ित का कहना था कि बीते 4 सालों से उसकी जमीन को कब्जाधारी चरन यादव लगातार जमीन में कब्जा करने का काम कर रहा था उसी की जमीन पर अमृत सरोवर बनवा दिया गया। अमृत सरोवर निर्माण के दौरान स्थगन आदेश मिल जाने के बाद भी पुलिस ने उसकी कोई मदद नहीं की। इतना ही नहीं इस बात की शिकायत उसके द्वारा तहसीलदार पटवारी आरआई और जिला प्रशासन से लगातार करते आ रहा था गुरुवार को आज थक हारकर अपनी जीवन लीला समाप्त करने का प्रयास किया। पीड़ित का कहना था कि उसे अपने ही जमीन पर जाने की अनुमति नहीं मिल पा रही है कब्जाधारी चरन यादव उसकी जमीन पर कब्जा कर रहा है जिस बात की शिकायत वह काफी समय से करता आ रहा है।
पीड़ित की मां ने बताया कि भगवान दास यादव और मैं पिछले काफी समय से जिला प्रशासन के चक्कर काट रहे हैं उसके तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं हमारी जमीन पर कब्जा धारी ने कब्जा कर लिया जिससे वह काफी दुखी थ जिसका कारण आज उसके द्वारा कदम उठाया गया।

 

बत्तू बाई गोड, पीड़ित की माँ
बी0ओ02। भगवान दास ने बताया कि न्याय व्यवस्था सही न हो पाने के कारण उसके द्वारा यह आज आत्मघाती कदम उठाया गया। वह लगातार न्याय की तलाश कर रहा था लेकिन उसे न्याय नहीं मिल पा रहा है।

भगवान दास गोड़, पीड़ित , निवासी सकरा

Leave a Comment