



नरोजवाद। डी के यादव। विश्व पर्यावरण दिवस के शुभ अवसर पर नगर नौरोजाबाद स्थित साई मंदिर प्रांगण में स्व सहायता समूह की महिलाओं एवं नगर परिषद के संयुक्त तत्वावधान में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाना और हरियाली को प्रोत्साहित करना रहा।इस अवसर पर फलदार, छायादार एवं औषधीय पौधों का रोपण किया गया। कार्यक्रम में नगर परिषद अधिकारी, स्व सहायता समूह की सदस्याएं एवं स्थानीय नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। सभी उपस्थितजनों ने न केवल पौधारोपण किया, बल्कि लगाए गए पौधों की नियमित देखभाल और संरक्षण की शपथ भी ली।
नगर परिषद अध्यक्ष कुशल सिंह ने कहा, “ऐसे आयोजनों से जनमानस में पर्यावरण के प्रति जागरूकता एवं जिम्मेदारी की भावना विकसित होती है। यह प्रयास आने वाली पीढ़ियों के लिए एक हरा-भरा भविष्य सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।” इस अवसर पर इंजीनियर संतोष पांडे, स्वच्छता प्रभारी कालीचरण महोबिया, नागेंद्र पटेल, नगर परिषद के कर्मचारीगण एवं स्व सहायता समूह की अनेक महिलाएं उपस्थित रहीं। सामाजिक संगठनों ने भी इस पहल में सहयोग करते हुए भविष्य में ऐसे और कार्यक्रम आयोजित करने का संकल्प लिया।