पूर्व पंच की माता जी सुशीला देवी का दुखद निधन, उठावनी 6 जून को शाम 4 बजे

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

शिवपुरी। जिले की ग्राम पंचायत दिनारा के पूर्व पंच,राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के जिला पदाधिकारी मनोज सोनी, शिक्षक साकेत सोनी ,एवं वैश्य महासम्मेलन की संभागीय अध्यक्ष, भाजपा शिवपुरी की नगर कोषाध्यक्ष ज्योति अनिल डेगरे की माता जी श्री मती सुशीला देवी धर्मपत्नी श्री कैलाश नारायण सोनी टीलाबाले ,का 77 बर्ष की आयु मे दुखद निधन हो गया।जिनकी उठावनी श्रद्धांजली सभा शुक्रवार दिनांक 6 जून को शाम 4 बजे से निज निवास सुशीला सदन राघवेंद्र नगर शिवपुरी मे होगी।उनके अंतिम संस्कार मे दिनारा, सहित शहर के प्रबुद्धजन शामिल रहकरश्रद्धा सुमन अर्पित किए।

Leave a Comment