व्यापारियों और निवासियों को नहीं होगा नुकसान: सांसद हिमाद्री सिंह

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

SECL की रैक लाइन योजना पर व्यापारी संघ ने सौंपा ज्ञापन, सांसद ने दिया भरोसा

उमरिया। डीके. यादव। साउथ ईस्टन कोल फील्ड फील्ड लिमिटेड (SECL) द्वारा नौरोज़ाबाद के बाजारपारा क्षेत्र में रेलवे रैक लाइन बिछाने की योजना के तहत भूमि खाली करवाने के नोटिस से स्थानीय व्यापारी और निवासी परेशान हैं। इसी मुद्दे को लेकर शुक्रवार को व्यापारी संघ नौरोज़ाबाद ने सांसद शहडोल हिमाद्री सिंह को एक ज्ञापन सौंपा और अपनी समस्याएं सामने रखीं।ज्ञापन में बताया गया कि जिस भूमि को खाली करने की बात कही जा रही है, वहां बीते 50 से 70 वर्षों से लगभग 100 से 150 परिवार निवास कर रहे हैं। साथ ही, यह क्षेत्र स्थानीय बाजार का केंद्र है और व्यावसायिक रूप से अत्यंत महत्वपूर्ण माना जाता है।
SECL की योजना से असुरक्षा का माहौल,व्यापारी संघ के अनुसार, SECL द्वारा पूर्व में भी रैक लाइन बिछाने की योजना प्रस्तावित की गई थी, लेकिन तकनीकी कारणों से कार्य शुरू नहीं हो पाया। अब पुनः भूमि खाली कराने की कार्रवाई से लोगों में भय और असुरक्षा का माहौल है।सांसद का आश्वासन: ‘‘नुकसान नहीं होने दूंगी’’
ज्ञापन पर प्रतिक्रिया देते हुए सांसद हिमाद्री सिंह ने कहा, “आप लोग पहली बार इस मामले को लेकर मेरे पास आए हैं। मैं इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए SECL के सीएमडी से बात करूंगी। आपके घर और दुकान को नुकसान नहीं होने दूंगी। जल्द ही इस समस्या का समाधान निकाला जाएगा।”
मुख्य मांगें जो ज्ञापन में रखी गईं:
व्यापार को न्यूनतम क्षति पहुँचे।
आवासीय संरचनाओं को प्रभावित न किया जाए।
रैक लाइन के लिए 7 मीटर की बजाय केवल 2.5 मीटर स्थान लिया जाए।आवश्यक नाली और आधारभूत सुविधाएं सुनिश्चित की जाएं।व्यापारी संघ के अध्यक्ष कमल चंदवानी और सचिव हीरालाल जे ठाई द्वारा हस्ताक्षरित ज्ञापन में यह भी सुझाव दिया गया कि यदि रैक लाइन की चौड़ाई 7 मीटर के बजाय 2.5 मीटर कर दी जाए, तो न तो व्यापार प्रभावित होगा और न ही किसी को स्थानांतरित होना पड़ेगा।विधायक और पूर्व मुख्यमंत्री का भी समर्थन
ज्ञापन में यह भी उल्लेख है कि क्षेत्रीय विधायक बांधवगढ़ शिवनारायण सिंह ने इस मामले में समर्थन जताया है और जिला प्रशासन से गंभीरता से चर्चा की है। साथ ही, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को भी इस विषय से अवगत कराया गया है।
स्थानीय जनता को उम्मीद सांसद के आश्वासन से स्थानीय नागरिकों और व्यापारियों में राहत की भावना है। व्यापारी संघ ने सांसद के इस सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया और विश्वास जताया कि शीघ्र ही सकारात्मक परिणाम सामने आएंगे।