गोरतरा,अंडहई और जमुई बना 52 परी का गढ़

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

शहडोल। अखिलेश मिश्रा।  जिले में इन दिनों 52 परी का खेल बड़ी ही तेजी से चल रहा है,नगर के युवा अपनी गाढ़ी कमाई इस 52 परी के खेल में उड़ा रहे हैं,52 परी का संचालन करवाने वाले हर दिन अलग-अलग स्थानो पर फड़ लगाकर यह खेल खिला रहे हैं, सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक नगर से लगे गोरतरा अंडहई और जमुई में लाला,आकाश,कालू एवं कमलेश नामक व्यक्तियों के द्वारा 52 परी के फड़ का संचालन करवाया जा रहा है, मामले पर कार्यवाही ना हो इसलिए अच्छी खासी सांठ गांठ भी इन्होंने बना रखी है और यही कारण है कि धड़ल्ले से 52 परी का यह खेल संचालित हो रहा है,सूत्रों ने तो यह भी जानकारी देते हुए बताया है कि इस खेल में दो दर्जन से अधिक खिलाड़ी रोजाना पहुंचते हैं और अपनी किस्मत चमकाने का कार्य करते हैं,हारजीत के इस दांव में खिलाड़ी अपने वाहन मोबाइल तक गिरवी रख देते हैं,कथित व्यक्तियों के विरुद्ध अनेकों बार स्थानीय लोगों ने इस बात की शिकायत संबंधित विभाग में की है लेकिन इनकी सेटिंग के आगे शिकायत भी ठंडे बस्ते में रह गई है,और यही कारण है कि यह 52 परी का संचालन करने वाले संचालक लगातार फल फूल रहे हैं।

कार्यवाही से दूर खिलाड़ी

52 परी को संचालित करने वाले तथा कथित व्यक्ति खिलाड़ियों के विरुद्ध कार्यवाही ना हो इसलिए अच्छी खासी नाल निकाली जाती है,जिससे फड़ का संचालन अच्छे तरीके से चलता रहे निकाले गए नाल में सब कुछ मैनेजमेंट का खेल तथा कथित व्यक्तियों के द्वारा कराया जाता है,जिससे खिलाड़ियों को कोई भी कठिनाइयों का सामना न करना पड़े।

मिलता है ब्याज में रुपया

गोरतरा अंडहई और जमुई में हो रहे 52 परी के इस खेल में यदि खिलाड़ियों के पास पैसा खत्म हो जाए तो फड़ का संचालन करने वाले संचालक खिलाड़ियों को ब्याज में रुपया भी देते हैं,जिससे फड़ का संचालन होता रहे इतना ही नहीं ब्याज का रुपया दोगुना भी खिलाड़ियों से वसूला जाता है,रुपया नहीं देने पर मारपीट की स्थिति भी निर्मित की जाती है,हालांकि खिलाड़ियों को सुविधा सभी उपलब्ध कराई जाती है।

Leave a Comment