एनसीसी शिवपुरी ने चलाया नशा मुक्ति अभियान, दिलाई नशा मुक्ति की शपथ

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

शिवपुरी। रंजीत गुप्ता। शिवपुरी के शासकीय आईटीआई में 33 मप्र. बटालियन एनसीसी सागर के कमान अधिकारी कर्नल राजीव से प्राप्त निर्देशानुसार नया सवेरा अभियान के अंतर्गत नशा मुक्त भारत एवं पर्यावरण संरक्षण हेतु पक्षियों के लिए दाना पात्र एवं पानी पात्र लगाए गए। जिसमें संस्था के प्राचार्य नीरज गुप्ता, आलोक श्रीवास्तव, जवर सिंह, देवेंद्र लोधा, सुरेंद्र धाकड़, गोविंद प्रसाद ठाकुर, संस्था के प्रशिक्षणार्थी एवं एनसीसी कैडेट्स ने भाग लिया। जिसमें सभी को नशा न करने एवं पर्यावरण को बचाने की शपथ भी दिलवाई गई। यह संपूर्ण कार्यक्रम एनसीसी अधिकारी कैप्टन विवेक सिंह तोमर के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया इस उत्तम कार्य के लिए प्राचार्य नीरज गुप्ता ने सभी कैडेट्सकी सराहना की।